scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 1/10
लॉकडाउन में कई लोगों ने अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए होम वर्कआउट्स किए. सिंगर गुरु रंधावा ने भी लॉकडाउन में जमकर पसीना बहाया और अब उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर की हैं. इनमें गुरु रंधावा का बिल्कुल बदला हुआ लुक देखा जा सकता है. फोटोज को देखकर आप भी कहेंगे उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं.

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 2/10
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं. चबी लुक्स वाले गुरु रंधावा से बदलकर गुरु अब अपने नए लुक में भी काफी जंच रहे हैं. उन्होंने काफी वजन घटाया है. इससे पहले उनके पिछले वीड‍ियो में उन्हें हेल्दी देखा गया था.

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 3/10
गुरु ने फोटो साझा करते हुए अपने फिटनेस कोच को धन्यवाद दिया है. वे लिखते हैं- 'थैंक्स मेरे कोच को जिन्होंने मुझपर भरोसा किया और हर दिन मेरे ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कड़ी मेहनत की. ये तो बस शुरुआत है.' गुरु ने यह भी बताया क‍ि उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी की मदद से वीड‍ियो कॉल के जर‍िए फोटोशूट भी करवाए.

Advertisement
लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 4/10
इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान गुरु रंधावा ने जिम में कितना वक्त बिताया होगा. वैसे गुरु ने 16 जून को एक फोटो साझा की थी जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया था क‍ि वे फोटोशूट की प्लानिंग कर रहे हैं.

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 5/10
सिंगर ने पोस्ट में लिखा था- 'लगभग 3 महीने बाद एक नई फोटो पोस्ट कर रहा हूं. लॉकडाउन के दौरान जिम ही एक ऐसी जगह थी जहां मैंने वक्त बिताया और यह मेरे लिए नया है. अभी हम ट्रांसफॉर्मेशन के फाइनल स्टेज में हैं और जल्द ही रिजल्ट्स आएंगे. फोटोशूट की प्लानिंग कर रहे हैं.'

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 6/10
गुरु ने कुछ समय पहले अपने बचपन की फोटोज भी साझा किए थे. ये तस्वीर 2010 की है. इसमें गुरु काफी यंग नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 7/10
अपने भाई के बर्थडे पर शेयर गुरु की इस फोटो में वे अपने भाई रमणीक रंधावा संग देखे जा सकते हैं. यह उनकी 15 साल पुरानी तस्वीर है.


लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 8/10
ये फोटो भी 6 साल पुरानी 2014 की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'ना मैंने एड‍िट की है और ना कोई बड़ी थ्रोबैक है. कैसी है? साल 2014'.
लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 9/10
हाल ही में गुरु रंधावा का म्यूजिक वीड‍ियो 'तेरी गली' रिलीज हुआ था. इसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ काम किया था. इस वीड‍ियो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

Advertisement
लॉकडाउन में इतना बदल गया गुरु रंधावा का लुक, शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
  • 10/10
गुरु रंधावा ने कई हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं. हिंदी मीड‍ियम का तेनू सूट सूट करदा, सोनू के टीटू की स्वीटी में कौन नचदी, ब्लैकमेल का पटोला, नवाबजादे का हाई रेटेड गबरू, बधाई हो का मोरनी बनके, उजड़ा चमन का आउटफिट और स्ट्रीट डांसर 3डी का लगदी लाहौर दी गानों ने खूब धूम मचाया था.  

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement