कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'रॉकी' के लिए सिलवस्टर अवॉर्ड जीत चुके हैं.
सिलवस्टर 'गोल्डन एप्पल अवॉर्ड' भी जीत चुके हैं, 1996 उन्हें नॉमिनेट किया गया, लेकिन उनके नसीब में ये सम्मान 1997 में आया.
1977 में 'रॉकी' के लिए 'बेस्ट एक्टर' और 'बेस्ट राइटिंग' के लिए सिलवस्टर को नॉमिनेट किया गया था, हालांकि उन्हें इनमें से कोई अवॉर्ड मिल नहीं सका था.
1983 में 'स्टार ऑन द वॉक ऑफ फेम' अवॉर्ड से भी सिलवस्टर सम्मानित हो चुके हैं.
मॉडल रह चुकीं जेनिफर फ्लैविन स्टलोन सिलवस्टर की पत्नी हैं. जेनिफर से पहले सिलवस्टर की दो शादियां और हो चुकी थीं. उनकी पहली पत्नी का नाम साशा जैक था जबकि दूसरी पत्नी डैनिश मॉडल ब्रिगेट नील्सन थीं.
2008 में ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल में सिलवस्टर को 'गोल्डन आइकन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था.
सिलवस्टर की मां जैकी स्टलोन एस्ट्रोलॉजर हैं.
सिलवस्टर अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्ममेकर, स्क्रीनराइटर, फिल्म डायरेक्टर और पेंटर भी हैं.
सिलवस्टर की पहली फिल्म 'नो प्लेस टु हाइड' थी. 1970 में आई इस फिल्म के जरिए इस सुपरस्टार ने अपना फिल्मी करियर शरू किया.
1976 में आई उनकी फिल्म 'रॉकी' ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की. फिल्म का आइडिया सिलवस्टर को तब आया था, जब उन्होंने 24 मार्च 1975 को बॉक्सर मुहम्मद अली और चक वेपनर के बीच की फाइट देखी थी.
सिलवस्टर अमेरिकी स्टार हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली हुई है. सिलवस्टर के छोटे भाई फ्रैंक स्टलोन भी हॉलीवुड स्टार हैं.
मशहूर हॉलीवुड फिल्मस्टार सिलवस्टर स्टलोन का आज जन्मदिन है. सिलवस्टर काफी लोकप्रिय अभिनेता हैं. 'रॉकी' और 'रैंबो' ने इस सिलवस्टर को स्टार से सुपरस्टार बना दिया. सिलवस्टर का जन्म 6 जुलाई 1946 में हुआ था.