ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन देश की पहली सेलिब्रिटी किड है इसमें कोई दो राय नहीं. 16 नवंबर 2011 को आज दिन ही जन्मी. बच्चन परिवार की यह नन्हीं परी जन्म से पहले ही चर्चा का विषय बन गई थीं जब से ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबरें आईं.
आराध्या के जन्म से पहले ही लोगों में इस बात को जानने कि खूब उत्सुकता थी कि ऐश्वर्या राय बेटे को जन्म देंगी या बेटी को.
यहां तक कि इस बात क्या ऐश्वर्या राय क्या 11 नवबंर 11.11.2011 जैसी अनोखी तारीख को बच्चे को जन्म देंगी या नहीं? इस सवाल को लेकर भी करोड़ों रुपये की शर्ते लगाईं गई.
फिर ऐश्वर्या ने आराध्या का जन्मम 16 नवंबर 2011 को हुआ और इसकी जानकारी उनके दादा और फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी.
आराध्या की एक झलक पाने के लिए जैसे मीडिया से लेकर फैन्स का तातां लगने लगा. जैसे जैसे आराध्या बड़ी होती गईं मीडिया में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी आए दिन चर्चा का विषय बनने लगी और इससे पहले शायद ही किसी स्टार किड ने इतनी अटैंशन पाई थी.
अाराध्या अपनी मां ऐश्वर्या की आंखों का तारा हैं. ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं अपनी बेटी बी के साथ ही नजर आती हैं. ऐश्वर्या खुद अपनी गोद में अराध्या को रखती हैं.
ऐश्वर्या को अपनी प्यारी सी बेटी के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है.
अमिताभ बच्चन के 70वें बर्थ डे के जश्न में अराध्या पहली बार स्टेज पर अपनी मां के साथ नजर आई थी.
ऐश्वर्या ने आराध्या के बारे में इस बात का जिक्र भी किया था कि अब वह मीडिया फ्रेंडली हो चुकी हैं. इवेंट्स या आउटिंग पर फोटोग्रफर्स का सामना करने में अब वो सहज हैं.
ऐश्वर्या हमेशा सुनिश्चित करती हैं कि उनकी बेटी उनकी तरह ही हमेशा अच्छे कपड़े पहने और स्टाइलिश दिखाई दे.