साउथ अफ्रीका की मशहूर फैशन मॉडल कैंडिस का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को हुआ था. वह विक्टोरिया सीक्रेट ब्रैंड के एंडोर्समेंट के
लिए सबसे ज्यादा मशहूर हुईं. वह फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉडल्स की लिस्ट में भी टॉप 10 में रही हैं.
15 साल की उम्र में डरबन के एक बाजार में घूमने के दौरान मॉडल स्काउट ने उन पर नजरें गड़ा दीं. यहीं से उनके मॉडलिंग करियर
की शुरुआत हुई.
वर्साचे, डॉल्शे गबाना, मैककर्टनी समेत कई नामी डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
2010 में कैंडिस विक्टोरिया की सीक्रेट एंजेल बनीं. इसके अलावा उन्होंने कार्डेशियंस के स्विमवियर के लिए भी मॉडलिंग की .
कैंडिस 10 मिलियन डॉलर वाली रॉयल फैंटेसी ब्रा पहनने वाली पहली मॉडल बनीं. इसमें 4200 कीमती रत्न जड़े थे.
कैंडिस हार्पर बाजार, एल्ले, वॉग, जीक्यू समेत कई मैगजीन के कवर पर छाईं. इसके अलावा उन्होंने नाइकी, डीजल, गेस, टॉमी
हिलफगर समेत कई नामी ब्रैंड के लिए भी मॉडलिंग की.
पिछले साल उनकी कमाई 20 करोड़ सालाना से ज्यादा थी. सबसे ज्यादा कमाई वाली मॉडल में 9वें नंबर पर रहीं.
अफ्रीका की ही एक और विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एंजेल और ब्रिटिश मॉडल रोजी कैंडिस की अच्छी दोस्त हैं
कैंडिस अफ्रीकन और पुर्तगाली भाषा में माहिर हैं. 17 साल की उम्र से ब्राजीलियन मूल के मॉडल हरमन को डेट कर रही हैं. उसी से सीखी यह भाषा. इन दोनों की पहली मुलाकात पेरिस में हुई.