फिल्मेकर और एक्टर फरहान अख्तर को 41वां जन्मदिन मुबारक.
साल 2013 में फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई की.
फरहान अख्तर ने पहली बार 'दिल चाहता है' फिल्म से निर्देशन में हाथ आजमाया. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.
इसके बाद फरहान ने 'लक्ष्य' (2004) फिल्म बनाई, जिसमें रितिक रोशन व प्रीति जिंटा ने मुख्य किरदार निभाया.
फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'डॉन' का रिमेक इसी नाम से बनाया, जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई.
साल 2007 में फरहान ने 'हनीमून ट्रैवेल्स प्रा. लि.' फिल्म का निर्माण किया. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी ठीक-ठाक चली.
साल 2008 में फरहान अख्तर ने फिल्म 'रॉक ऑन' से अभिनय में हाथ आजमाया. इस फिल्म ने भी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.
फिल्म 'लक बाई चांस' में फरहान अख्तर ने मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म का निर्देशन फरहान की बहन जोया अख्तर ने किया.
फरहान की फिल्म 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' साल 2010 में रिलीज हुई. इस फिल्म को भी अच्छी-खासी वाहवाही मिली.
साल 2011 में फरहान ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में रितिक रोशन और अभय देओल के साथ अभिनय किया.
फरहान ने शाहरुख खान, लारा दत्ता व प्रियंका चोपड़ा को लेकर 'डॉन 2' बनाई.