बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 6 मार्च को 22 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बहन सोनम कपूर ने भी उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. जाह्नवी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आए दिन दिन उनकी फोटो वायरल होती रहती है. उनका जिम लुक काफी पसंद किया जाता है.
जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अपने सारे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिए थे.
दरअसल, जब जाह्नवी की फिल्म का नाम अनाउंस हुआ था, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया था. ऐसा करने से पहले एक्ट्रेस ने सभी पुराने इंस्टा पोस्ट डिलीट किए थे.
एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया था, ''पहले मेरा इंस्टा अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन बाद में मुझे कहा गया कि मैं अपने फैंस के लिए इसे पब्लिक कर दूं. ताकि मेरे फैंस मुझ तक आसानी से पहुंच सके. ऐसा करने से पहले मैंने अपने सारे पुराने इंस्टा पोस्ट डिलीट कर दिए थे.''
बता दें कि फिल्म धड़क से जाह्नवी को भरपूर प्यार मिला. धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई. अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
जाह्नवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बचपन में उनके पिता बोनी कपूर उनके पैरों का मजाक उड़ाते थे. जाह्नवी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे टोन्ड और शेप्ड लैग्स मेरे पापा की वजह से हैं. बचपन में वो मेरे पैरों का मजाक उड़ाते थे और ''चिकन लेग्स'' कहते थे. इसी वजह से मैंने अपने पैरों पर कड़ी मेहनत की.'
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो धड़क के बाद जाह्नवी तख्त और गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी. जाह्नवी ने गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है.
इसमें वे IAF पायलट गुंजन के रोल में दिखेंगी. अपने रोल के लिए जाह्नवी खास तैयारी कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस अपना वजन 6-7 किलो तक बढ़ाएंगी.
फोटोज- इंस्टाग्राम