scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम

कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 1/10
कटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. कोरोना वायरस की वजह से कटरीना अ[नि बहन इसाबेल के साथ घर पर ही अपने स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने वाली हैं. क्या आप जानते हैं कि इसाबेल के अलावा कटरीना कैफ के और भी कई भाई-बहन है? जी हां कटरीना कैफ के 7 बहन-भाई और हैं. आइए आपको उनके बारे में बताएं-

कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 2/10
सबसे पहले बार कटरीना की मां सुजैन टरकुओट की. कटरीना का रिश्ता उनकी मां के साथ बेहद गहरा रहा है. कटरीना की मां सुजैन लॉयर और सोशल वर्कर रह चुकी हैं. सुजैन को अपने काम की वजह से काफी ट्रेवल करना पड़ता था और इसमें उनके बच्चे भी साथ जाते थे. इसीलिए कटरीना और उनके बहन-भाइयों की पढ़ाई स्कूल में नहीं हुई और उन्हें होम ट्यूटर से पढ़ाया गया है.

कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 3/10
कटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है. मुहम्मद कश्मीरी हैं. वे एक बिजनेसमैन है. मोहम्मद और सुजैन का तलाक कटरीना के बचपन में ही हो गया था. इसके बाद कटरीना और उनका परिवार यूएस चला गया. सुजैन टरकुओट ने अकेले ही अपने सभी बच्चों की परवरिश की है.

Advertisement
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 4/10
कटरीना की तीन बड़ी बहनें- स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा हैं. उनकी तीन छोटी बहनें- मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं. साथ ही कटरीना का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम माइकल है. कटरीना और इसाबेल के अलावा उनके किसी और बहन और भाई का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नाता नहीं है.

(फोटो में- कटरीना के सभी बहननेंऔर रिश्तेदार)

कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 5/10
कटरीना कैफ का जन्म हांग कांग में हुआ था. उनका नाम कटरीना टरकुओट रखा गया. हालांकि बॉलीवुड आकर उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. उनकी बड़ी बहन स्टेफनी टरकुओट की बात करें तो वे अपनी लाइफ प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.

(फोटो में बाएं से दाएं- क्रिस्टीन, माइकल, कटरीना, मेलिसा, इसाबेल, सोनिया और नताशा)
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 6/10
उनके भाई माइकल घर के इकलौते लड़के हैं. वे सुजैन टरकुओट के दूसरे नंबर के बच्चे हैं. माइकल एक फर्नीचर डिजाइनर हैं. उनका खुद का एक ब्लॉग है, जिसमें वे अपनी क्रिएशन पोस्ट करते हैं. माइकल को एडवेंचर का शौक है और वे प्रोफेशनल स्किएर भी हैं.

(फोटो में कटरीना और उनके सभी भाई-बहन)
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 7/10
कटरीना की तीसरी बहन क्रिस्टीन टरकुओट एक हाउसवाइफ हैं. उनकी चौथी बहन नताशा टरकुओट एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं. कटरीना की कई ज्वेलरीज नताशा ने ही डिजाइन की है.

(फोटो में बाएं से दाएं- नताशा, मेलिसा, कटरीना, इसाबेल)
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 8/10
कटरीना की छोटी बहन मेलिसा एक बढ़िया स्कॉलर हैं. 2009 में उन्होंने इम्पीरियल कॉलेज के प्रतिष्ठित Laing O’Rourke Mathematics Award को जीता था. इसके अलावा उन्होंने DSI Best Thesis Prize को भी जीता था. उन्होंने Anomaly Detection in Dynamics Network पर लिखी अपनी थीसिस के लिए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था.



कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 9/10
इसाबेल कैफ, कटरीना की 7वें नंबर की बहन हैं. इसाबेल भी कटरीना की ही तरह मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2014 में डॉक्टर कैबी नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें सलमान खान का बड़ा हाथ था. अब इसाबेल, सूरज पंचोली संग नजर आने वाली हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ की हैं 7 बहनें, इस देश में रहता है परिवार, देखें फैमिली एलबम
  • 10/10
कटरीना की सबसे छोटी बहन हैं सोनिया टरकुओट, जो कि एक फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर हैं. कटरीना का परिवार होंग कोंग और लंदन जैसी जगहों पर रहा है. हालांकि बाद में वे यूएस शिफ्ट हो गए थे.

(फोटो में बाएं से दाएं- सोनिया, कटरीना, इसाबेल)
Advertisement
Advertisement