एक्टिंग की खान कहे जाने वाले नसीरुद्दीन शाह को 66वां जन्मदिन मुबारक. बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार के जन्मदिन पर जानें उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में:
फिल्म 'ए वेडनसडे' में नसीरुद्दीन की अदाकारी समाज को झंझोडने वाली थी. लोग नसीर की डायलॉग डिलविरी के बाद बरबस तालियां बजाने लगते.
फिल्म 'सात खून माफ' में अधेड़ उम्र का आशिक बने नसीर लोगों को खूब भाए.
फिल्म 'इकबाल' में नसीर की एक्टिंग का लोहा सभी ने माना.
फिल्म 'राजनीति' में भास्कर सान्याल का छोटा किरदार भी लोगों को जबरदस्त लगा.
फिल्मा 'सरफरोश' में आमिर के साथ नसीरुद्दीन की अदायगी भी जबरदस्त थी. नसीरुद्दीन फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखे.
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में नसीर मेहमान कलाकार के रूप में आए लेकिन अपने अभिनय की छाप तो वहां भी छोड़ गए.
पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' में नसीरुद्दीन का कोर्ट में दिया डायलॉग लोगों के जेहन में आज भी घूमता है. अपने छोटे से किरदार में नसीरुद्दीन ने परंपरा और धर्म के नाम पर जो कुरीतियां चल रही हैं, उसपर चोट की थी.
फिल्म 'दस कहानियां' में नसीरुद्दीन ने एक मुसलमान व्यक्ति का किरदार निभाया जो ब्राह्मण महिला से अपनी चावल की थाली खो बैठता है.
फिल्म 'कृष' का डॉक्टर सिद्धांत आर्या जो भगवान की माफिक बनना जाना चाहता है...लोगों ने उसे भी खूब पसंद किया.
निर्देशन मिलन लूथरिया की फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में नसीरूद्दीन शाह उम्रदराज होते स्वच्छंद दक्षिण भारतीय सितारे की भूमिका में नजर आए. फिल्म सेक्स बम सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी.
'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' एक उन्मुक्त फिल्म है. नसीरूद्दीन शाह फिल्म में कल्कि कोचलिन के साथ एक नेक आदमी की भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में कल्कि ने मालिश करने वाली लड़की का किरदार अदा किया, जो अपने ग्राहकों को खुश करके भेजती हैं.