मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का जन्म 18 अगस्त 1980 में हुआ. प्रीति ने अभिनेता प्रवीण डबास से शादी की है.
लंबे समय बाद प्रीति झंगियानी एक बार फिर तैयार हैं अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने के लिए. प्रीति अपने रियल लाइफ पार्टनर प्रवीण डबास के निर्देशन में बन रही फिल्म सही 'धंधे गलत बंदे' की प्रोड्यूसर हैं.
बॉलीवुड में प्रीति हालांकि ज्यादा हिट नहीं हुई, लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में अपने अभिनय से सबको प्रभावित जरूर किया.
प्रीति को सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनके पहले म्यूजिक एलबम 'ये है प्रेम' के गाने 'छुईमुई सी तुम लगती हो....' के लिए मिली थी. इस एलबम सॉन्ग में प्रीति को काफी पसंद किया गया था.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा प्रीति मलयालम, तेलगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
प्रीति झंगियानी यश राज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म 'मोहब्बतें' में भी अभिनय किया है. इस फिल्म में प्रीति जिमी शेरगिल के साथ नजर आई हैं.