बॉलीवुड के किंग खान, बादशाह, किंग ऑफ रोमांस, जैसे कई नामों से जाने जाते हैं शाहरुख खान.
शाहरुख का जन्म 2 नवंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ. बादशाह ने कुल 70 फिल्मों में काम किया.
किंग खान की इस दिवाली पर 'जबतक है जान' रिलीज़ होने जा रही है.
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा भी नज़र आने वाले हैं.
यह स्वर्गीय श्री यश चोपड़ा की आखरी फिल्म है.
फिल्म 'रा-वन' में सुपरहीरो बने शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘हमेशा की तरह मेरा दिल संख्याओं को नहीं गिनता, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि ‘रा-वन’ सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है. मैं फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया से गदगद हूं. मैं अपने बिजिनेस साझेदारों को शुक्रिया अदा करता हूं.’
कि शाहरुख ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले ही सैटलाइट अधिकारों को 37 करोड़ रुपये, म्यूजिक अधिकार को आठ करोड़ रुपये और सहायक अधिकारों को 10 करोड़ रुपये में बेच दिया था.
शाहरुख ने जूही चावला के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी "ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड" शुरू की और फिल्म "फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी" का निर्माण किया.
2004 में खान ने एक नयी कम्पनी रेड चिल्लिस एंटरटयनमेंट की स्थापना की और मैं हूँ ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी बड़ी फिल्में दी.
विज्ञापन दुनिया में भी शाहरुख का सिक्का चलता है. खान कई देशी विदेशी कंपनियों के ब्रांड एंबेस्डर हैं.
अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान भी कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट बने थे.
शाहरुख के बारे में कहा जाता है कि वह चेन स्मोकर हैं.
2008 में खान ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स खरीदी.
शाहरुख फिल्मी आयोजनों के मुख्य आकर्षण होते हैं. ऐसे ही एक समारोह में अपना डांस दिखाते शाहरुख.
शाहरुख ने गौरी से शादी उनके माता पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी.
फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक दृश्य में शाहरुख सह कलाकार रितिक के साथ.
बॉलीवुड में उनका प्रथम अभिनय "दीवाना" फ़िल्म में हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर सफल घोषित हुई.
उनकी दो संतान हैं- एक पुत्र आर्यन (जन्म 1997) और एक पुत्री सुहाना (जन्म 2000).
अपने माता पिता के देहांत के उपरांत ख़ान १९९१ में दिल्ली से मुम्बई आ गए. १९९१ में उनका विवाह गौरी ख़ान के साथ हिंदू रीति रिवाज़ों से हुआ.
इसके उपरांत उन्होंने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र की डिग्री एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री हासिल की.
स्कूल की तरफ़ से उन्हें "स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर" से नवाज़ा गया जो प्रत्येक वर्ष सबसे काबिल और होनहार विद्यार्थी एवं खिलाड़ी को दिया जाता था.
ख़ान ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल से की जहाँ वह क्रीड़ा क्षेत्र ,शैक्षिक जीवन और नाट्य कला में निपुण थे.
ख़ान की एक बहन भी हैं जिनका नाम है शहनाज़ और जिन्हें प्यार से लालारुख बुलाते हैं.
ख़ान के पिता हिंदुस्तान के विभाजन से पहले पेशावर के किस्सा कहानी बाज़ार से दिल्ली आए थे, हालांकि उनकी माँ रावलपिंडी से आयीं थी.
ख़ान के माता पिता पठान मूल के थे. उनके पिता ताज मोहम्मद ख़ान एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी माँ लतीफ़ा फ़ातिमा मेजर जनरल शाहनवाज़ ख़ान की पुत्री थी.
शाहरुख़ ख़ान हिन्दी फ़िल्मों और बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता हैं. ख़ान ने अपने अभिनय का प्रारम्भ 1980 के दशक में कई टेलिविज़न धारावाहिकों जैसे फौजी, सर्कस और दूसरा केवल से किया.
उन्होंने फ़िल्म दीवाना (१९९२) के साथ बॉलीवुड में एक सफल शुरुआत की और तब से वह कई कामियाब फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
अपने कैरियर में वे अब तक 7 फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीत चुके हैं.
इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर की तरफ़ से सर्वश्रेष्ठ प्रथम अभिनय का अवार्ड मिला.
1993 की हिट फ़िल्म बाज़ीगर में एक हत्यारे का किरदार निभाने के लिए उन्हें अपना पहला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला.
1993 में फ़िल्म "डर" में इश्क़ के जूनून में पागल आशिक़ का किरदार अदा करने के लिए उन्हें सराहा गया.
इस वर्ष में फ़िल्म कभी हाँ कभी ना के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर समीक्षक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया.
1994 में ख़ान ने फ़िल्म "अंजाम" में एक बार फिर जुनूनी एवं मनोरोगी आशिक़ की भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरूस्कार भी प्राप्त हुआ.
अपनी पत्नी गौरी खान के साथ शाहरुख.
गौरी के साथ अब शाहरुख एक कंपनी के विज्ञापन पर भी नजर आते हैं.
उन्होंने आदित्य चोपड़ा की पहली फ़िल्म "दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे" में मुख्य भूमिका निभाई. यह फ़िल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल और बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है.
मुम्बई के एक सिनेमा घर में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पिछले १5 सालों से चल रही है. इस फ़िल्म के लिए उन्हें एक बार फिर फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार हासिल हुआ.
शाहरुख का मतलब है "राजा का चेहरा".
तंदूरी चिकेन और चिकेन टिक्का के मुरीद शाहरुख ने दिल्ली में एक रेस्त्रा भी चलाया.
फिल्म माया मेमसाब के बाद खुद से वादा किया की किसी भी सह-कलाकार के साथ परदे पर चुम्बन दृश्य नहीं देंगे.
स्टेडियम में बैठ कर खेल का लुत्फ उठाते शाहरुख के साथ अभिनेत्री सोनाली ब्रेंद्रे.
फिल्म जोश में ऐश्वर्या के बड़े भाई की भूमिका में शाहरुख. फिल्म के ही एक दृश्य में बाइक में शाहरुख के साथ बैठी ऐश्वर्या.
फिल्म कल हो ना हो के कलाकारों के साथ शाहरुख खान....
शाहरुख के चाहने वाले ना केवल भारत में हैं बल्कि भारत से बाहर भी शाहरुख के लाखों चाहने वाले हैं.
अपनी हर पर प्रशंसकों को दीवाना बना देने वाले शाहरुख अनोखे पोज में.
सिगरेट का कश और शाहरुख की गुफ्तगू.
अपनी अदाओं से लाखों करोड़ों के प्रशंसक शाहरुख अपनी जुदा आवाज और कलाकारी के लिए जाने जाते हैं.
कैमरे के कद्रदानों के लिए शाहरुख पोज देते हुए.
अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राईडर्स के लिए खिलाडि़यों की बोली के दौरान पाकिस्तान खिलाडि़यों को लेकर अपने बयान पर शाहरुख खासे सुर्खियों में रहे.
इस कारण मुंबई में उनकी फिल्म माई नेम इज खान की प्रीमियर नहीं हो सकी थी.
शाहरुख को नए गैजेट्स के साथ गाडि़यों का भी खूब शौक है.
फिल्मों के बादशाह हाथी की सवारी की सवारी करते हुए.
फिल्मों, टीवी के अलावा शाहरुख रैम्प पर भी दर्शकों के साथ डिजाइनरों के फेवरेट हैं.
शाहरुख खान के साथ कैमरे का रिश्ता 20 साल से पुराना है.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ एक घड़ी का प्रचार करते शाहरुख खान.