'शैतान', 'साउंड ट्रैक', 'टेबल नं 21' , 'विल यू मैरी मी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके एक्टर राजीव खंडेलवाल का आज जन्मदिन है. राजीव 16 अक्टूबर 1975 को
राजस्थान के जयपुर शहर में पैदा हुए. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की.
'कहीं तो होगा' और 'सच का सामना' जैसे कई टीवी सीरियल के जरिए राजीव खंडेलवाल ने लोगों के दिलों में जगह बनाई.
39 साल के राजीव खंडेलवाल ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 1998 में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 'आमिर' थी.
राजीव के चर्चित टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' में एक्ट्रेस आमना शरीफ नजर आईं थी. दर्शकों ने सीरियल में दोनों की इस जोड़ी को बेहद पसंद किया था.
इन दोनों एक्ट्रेस की लव केमिस्ट्री रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी चर्चा में रही. लेकिन यह लव केमिस्ट्री जल्द ही हिस्ट्री में तबदील हो गई. राजीव
और आमना का अफेयर कुछ वक्त ही चला उसके बाद दोनों अलग हो गए.
2011 में फिल्म 'शैतान' में राजीव इंस्पेक्टर अरविंद माथुर के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में राजीव ने अहम रोल अदा किया और उनकी एक्टिंग की सराहना भी
हुई.
राजीव खंडेलवाल ने 2011 में फिल्म 'साउंटट्रैक' में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. इसमें राजीव ने एक डीजे का किरदार अदा किया.
2011 के बाद राजीव बॉलीवुड में काफी एक्टिव नजर आए. राजीव ने फिल्म 'शैतान' और 'साउंटट्रैक' के बाद राजीव ने 'विल यू मैरी मी' 'टेबल नं 21' 'इश्क ऐक्चुअली' जैसी फिल्में की.
शुरुआती दौर में राजीव खंडेलवाल दिल्ली में प्रोडक्शन कंट्रोलर के तौर पर एक प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़े. इसके अलावा राजीव ने कई
ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की.