क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का रिलेशनशिप स्टेटस अब इंगेज्ड हो चुका है. उन्होंने गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक संग सगाई कर ली है. सगाई की यह खबर हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी थी. फोटोज पोस्ट करने के तुरंत बाद ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे. इस कपल के अफेयर की चर्चा कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी और अब दोनों की इंगेजमेंट की खबर लोगों के लिए काफी सरप्राइजिंग है. आइए जानें दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और हार्दिक की मुलाकात मुंबई में एक नाइट-क्लब में हुई थी. यहीं से शुरू हुई थी दोनों की लव-स्टोरी.
दोनों के बीच धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ी और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. डेटिंग के दौरान दोनों की फोटोज भी सामने आ चुकी है.
खबर यह भी है कि दोनों ने हार्दिक की फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेट किया था. कई मौकों पर दोनों को साथ स्पॉट किया जा चुका है.
इतना ही नहीं नताशा हार्दिक के फ्रेंड सर्कल से भी काफी प्रभावित हैं. वे हार्दिक की क्रिकेट पार्टीज में भी शामिल हो चुकी हैं.
बता दें नताशा मूल रूप से सर्बिया की हैं. वे साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म सत्याग्रह में एक गाने में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें बादशाह के वीडियो सॉन्ग डीजे वाले बाबू गाने से पहचान हासिल हुई थी.
वे बिग बॉस 8 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वे अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्शन में कैमियो रोल में दिखी थीं. फुकरे रिटर्न्स में मेहबूबा गाने में, गोविंदा के फ्राई ड्राई में और शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी नताशा ने काम किया है.
जहां हार्दिक का नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग जोड़ा जाता है वहीं नताशा स्टानोविक का नाम अली गोनी संग जोड़ा जा चुका है. दोनों ने हार्दिक और नताशा को उनकी इंगेजमेंट पर बधाई भी दी है. क्रिकेटर विराट कोहली ने भी दोनों को इस खास दिन के लिए शुभकामनाएं दी है.
बता दें हार्दिक और नताशा की सगाई दुबई में हुई है. दोनों ने समुद्र की लहरों के बीच बोट पर इंगेजमेंट की. इस दौरान उनके करीबी उनके साथ थे.
फोटोज: इंस्टाग्राम