स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविक जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. दोनों आए दिन डिलीवरी से पहले के इस खूबसूरत वक्त की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नताशा के साथ अपनी एक और खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक ने रिबन वाले हर्ट का इमोजी बनाया है.
तस्वीर की बात करें तो नताशा नीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं जबकि हार्दिक ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस पहनी हुई है. यूजर्स ने इस तस्वीर को काफी पसंद किया है.
कुछ ही घंटों में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक और शेयर किया है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया है.
सानिया ने एक हर्ट इमोजी और एक कपल वाला इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टानकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हार्दिक पंड्या और नताशा ने अपने होने वाले बच्चे के स्वागत के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हार्दिक पंड्या ने बताया कि वह और उनकी मंगेतर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं.
नताशा खुद भी अपने इस प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं
[Image Source: Instagram]