scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!

फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 1/13
हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर फिल्‍म 'ह्वाट्स योर राशि' में एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म 'लव स्‍टोरी-2050' में एक साथ काम किया था जो पूरी तरह से फ्लॉप रही थी.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 2/13
पर इस बार प्रियंका और हरमन को अपनी फिल्‍म से बड़ी उम्‍मीदें हैं.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 3/13
हिन्‍दी फिल्‍मों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई अभिनेत्री एक ही फिल्‍म में एक साथ 12 अलग अलग किरदार निभा रही हो. यह फिल्‍म अमेरिका में रहने वाले गुजराती लेखक मधु राय के उपन्‍यास पर आधारित है.
Advertisement
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 4/13
फिल्‍म की कहानी योगेश पटेल नाम के युवक के इर्द गिर्द घूमती है. योगेश लव मैरिज करना चाहता है. अचानक एक दिन उसे पता चलता है कि 10 दिनों के अंदर ही उसे अपनी पसंद की लड़की ढूंढ लेना है. अगर वो ऐसा करता है तो वह लड़की उसके परिवार को बर्बाद होने से बचा लेगी.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 5/13
इस समस्‍या से बचने के लिए योगश एक प्‍लान बनाता है. वह फैसला करता है कि हर राशि की एक लड़की से मिलेगा. उसे लगता है कि अपनी स्‍वप्‍न सुंदरी को पाने का यही सबसे अच्‍छा तरीका है.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 6/13
वह 12 राशियों की 12 लड़कियों से मिलने का फैसला करता है. वह प्‍लान करता है कि हर दिन वह दो लड़कियों से मिलेगा. इस तरह 6 दिन में वह सभी लड़कियों से मिल लेगा फिर अगले तीन दिनों में वह अंतिम निर्णय ले सकेगा और दसवें दिन उसकी शादी हो जाएगी.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 7/13
इस फिल्‍म में हेयर डिजाइनर आशा हरिहरण और फैशन डिजाइनर नीता लुल्‍ला का महत्‍वपूर्ण योगदान है क्‍योंकि इन दोनों ने मिलकर प्रियंका चोपड़ा को फिल्‍म में 12 अलग-अलग रूप दिया है और यह सुनिश्चित किया है कि हर रूप में प्रियंका अलग दिखें.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 8/13
प्रियंका के 12 रूप 12 अलग-अलग राशियों के हैं जिनके नाम अंजली (मेष), विशाखा(वृषभ), काजल(मिथुन), हंसा(कर्क), मल्लिका(सिंह), पूजा(कन्‍या), रजनी(तुला), नंदिनी(वृश्चिक), भावना(धनु), झनखाना(मकर), संजना(कुंभ) और चंद्रिका(मीन).
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 9/13
अफवाहों के अनुसार आशुतोष गोवारिकर ने फिलम में दुल्‍हन चुनने को उपन्‍यास की तुलना में पूरी तरह से बदल दिया. फिल्‍म में हरमन का किरदार उपन्‍यास के किरदार कुछ हटके है.
Advertisement
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 10/13
बॉलीवुड में अब तक संजीव कुमार ही ऐसे अभिनेता हुए हैं जिन्‍होंने फिल्‍म 'नया दिन नई रात' में 9 अलग अलग किरदार निभाए. 'ह्वाट्स योर राशि' में प्रियंका ने जो 12 किरादा निभाए हैं उन सभी का अंदाज और बोलने का तरीका तक अलग-अलग है.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 11/13
फिल्‍म में 12 अलग किरादार निभाने के लिए प्रियंका को बहुत मेहनत करनी पड़ी जिसका उनकी सेहत पर भी असर पड़ा और वह इसको लेकर कुछ चिंतित भी रहती थी. फिल्‍म के सेट पर तो प्रियंका बेहोश भी हो गई थी.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 12/13
फिल्‍म एक रोमांटिक कॉमेडी है और इसमें बॉलीवुड के कुछ नामी गायकों जैसे अल्‍का याज्ञनिक, उदित नारायण और शान ने गाने गाए हैं तो साथ ही आशुतोष गोवारिकर की बहन अश्‍लेशा गोवारिकर और तरन्‍नुम मलिक ने भी अपनी आवाज से फिल्‍म को सजाया है.
फिर साथ आए हरमन और प्रियंका!
  • 13/13
यह फिल्‍म लोगों को कुछ हद तक भ्रम में डालने के साथ ही मनोरंजक भी है.
Advertisement
Advertisement