2008 में 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हरमन बावेजा एक समय तो काफी हैंडसम हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो जाएगा.
बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी और भारी शरीर को देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि ये वही हरमन हैं, जिनपर एक समय में लड़कियां फिदा थी.
हरमन का एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से अफेयर था. उनकी डेब्यू फिल्म में प्रियंका ही उनकी को-एक्ट्रेस थीं. दोनों ने साथ में एक और फिल्म 'व्हॉट्स योर राशि' भी की, जो फ्लॉप रही थी.
प्रियंका के बाद हरमन का अफेयर बिपाशा बासु से शुरू हुआ. साल 2014 में एक इंटरव्यू में हरमन ने इस बात का खुलासा किया था.
हरमन और बिपाशा ने अपने रिलेशन को कभी नहीं छुपाया. दोनों हर जगह साथ-साथ नजर आते थे. लेकिन उसी साल दिसंबर में उनका रिश्ता खत्म हो गया.
हरमन का शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से भी अफेयर की खबरें आई थीं.
साल 2014 में हरमन ने फिल्म 'ढिस्कियाओं' से कम बैक किया था. लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह पिट गई.
हरमन न्यूमरोलॉजी पर काफी विश्वास करते हैं. हरमन के दादा का नाम S से शुरू होता है. इसलिए उन्होंने इस लेटर को अपने नाम के आगे जोड़ लिया.
रमन ने अब तक सिर्फ पांच फिल्में की हैं और पांचों फिल्में ही फ्लॉप रही हैं.
खबरों के मुताबिक हरमन के पापा हैरी बावेजा उनको एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में री-लॉन्च करने वाले हैं.