हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों के चलते इंटरनेट पर छाई रहती हैं. सपना चौधरी की लोकप्रियता भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी है. अब सपना चौधरी का नया लुक सामने आया है.
ट्रेडेशनल लुक में नजर आने वाली सपना चौधरी का ये लुक बिल्कुल नया है. सपना के फैन्स को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
सपना चौधरी पंजाबी गायकों के साथ भी परफॉर्म कर चुकी हैं. इसके अलावा भोजपुरी के जाने-माने स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी सपना चौधरी स्टेज शेयर कर चुकी हैं.
सपना चौधरी ने खेसारी लाल यादव के हिट भोजपुरी गानों पर डांस किया था. अभी सपना चौधरी हरियाणा से बाहर अन्य राज्यों में भी स्टेज परफोर्मेंस कर रही हैं.
यही वजह है कि सपना चौधरी की लोकप्रियता अब एक वर्ग तक सीमित नहीं है. उन्हें लोग हरियाणवी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के गानों में भी देखना चाहते हैं.
सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शो में सपना चौधरी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
सपना चौधरी की शो में एंट्री एक विवाद के बाद हुई थी. इसके बाद सपना चौधरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका गाने तेरी आंख्या का काजल को यूट्यूब पर 450 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फोटो- Sapna Choudhary_Official