scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस

कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 1/8
हरियाणा की रागिनी शैली की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सोशल मीडिया की चर्चाओं में हैं. इस बार वजह खास है. वो कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 11 के शो में नजर आएंगी. बुधवार को उनके नाम का खुलासा हुआ. कलर्स की ओर से जारी प्रोमो में सपना भी नजर आई हैं. उनके साथ तीन और पड़ोसी भी प्रोमो में नजर आए हैं. सपना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. पिछले साल सुसाइड की कोशिश के बाद वो सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं.
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 2/8

उनका गाया पहला गाना 'सॉलीड बॉडी रै' का लोगों के बीच क्रेज है. इस गाने की बदौलत वह हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में भी लोकप्रिय हो गईं. इस गाने में उनके बिंदास और मस्ती भरे डांस मूव्ज ने खूब सुर्खियां बटोरीं. देखते ही देखते सपना चौधरी स्टार बन गईं.

कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 3/8
सपना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उन्हें दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी के कई जिलों में काफी शोहरत हासिल है. चाहे बच्चे हो या बूढ़े हर उम्र के लोग उनके गानों पर दीवानों की तरह झूमते हैं. जब भी वो लाइव शो करती हैं मंच से लेकर पंडाल के चारों तरफ लोग झूमते नजर आते हैं.
Advertisement
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 4/8
पिछले साल सुसाइड की कोशिश के बाद वो सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं. दरअसल, अपने खिलाफ एक मामला दर्ज होने के बाद चुलबुली और मस्तमौला सपना डिप्रेशन का शिकार हो गईं. सपना को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद उन्होंने सुसाइड की कोशिश की. सपना पर आरोप था कि उन्होंने गुड़गांव में रागिनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे. सपना के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया.
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 5/8
सपना ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें उन्होंने लिखा, एक रागिनी गाने पर मेरे खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि पहले भी कई गायक उस रागिनी को गा चुके हैं, मैंने माफी भी मांगी. फिर भी मुझ फेसबुक पर गालियां दी जा रही हैं. भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं. मैं जीना नहीं चाहती.
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 6/8
मुसीबत के समय में सपना को अपनों की भी आलोचना झेलनी पड़ी थी. केस होने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कम्पनी मोर म्यूजिक ने उनके साथ नाता तोड़ लिया. यहां तक कि कंपनी ने मोर म्यूजिक के गानों पर उनके डांस करने पर भी बैन लगाया.
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 7/8

सपना के डांस के जहां लोग दीवाने हैं वहीं पॉपुलर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी को उनके डांस से परेशानी है. उन्होंने सपना को इस तरह का डांस ना करने की नसीहत दी थी. अरुणा ने कहा था कि हरियाणा के लोगों को इस तरह के डांस को बैन कर देना चाहिए. ऐसे डांस का बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.
कभी इंटरनेट सनसनी बन गई थीं सपना, इस काम के लिए हैं फेमस
  • 8/8

वह मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में ही उन्होंने स्टेज शो को अपनी ज़िंदगी का सपना बना लिया था. जब वह 12 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. उन्होंने अपने संघर्ष के दम पर परिवार को पाला था. दिल्ली और हरियाणा में स्टेज पर अपनी डांस और गाना गाकर लोकप्रियता बटोरी.
Advertisement
Advertisement