scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम

इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 1/8
विशाल पंड्या अपनी 'हेट स्टोरी' सीरीज की अगली फिल्‍म लाने जा रहे हैं. यह फ्रेंचाइजी सस्पेंस और फ़ीमेल लीड की बोल्डनेस के लिए मशहूर है. 'हेट स्टोरी' में पाउली डैम, 'हेट स्टोरी 2' में सुरवीन चावला और 'हेट स्टोरी 3' में डेज़ी शाह व ज़रीन ख़ान नजर आ चुकी हैं.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 2/8
अब 'हेट स्टोरी 4' के लिए एक नई एक्‍ट्रेस को साइन किया गया है. ये हैं पंजाबी फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस इहाना ढिल्लो. वे हेट स्‍टोरी-4 से बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू करने जा रही हैं.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 3/8
इहाना जॉर्जिया और ब्रिटेन में मॉडलिंग कर चुकी हैं. उन्‍होंने अपना मॉडलिंग करियर 2009 में शुरु किया था. वे कई टीवी एड में भी नजर आ चुकी हैं. इहाना 'डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' जैसी पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.
Advertisement
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 4/8
आईएएनएस के अनुसार, इहाना ने इसकी पुष्टि की है कि वे 'हेट स्टोरी 4' में काम कर रही है. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 5/8
इहाना ने बताया, पहले मैं इस फिल्‍म को लेकर कंफ्यूज थी, इसलिए मैंने इंकार कर दिया था, क्योंकि मैं बॉलीवुड में बोल्‍ड फिल्‍म से डेब्‍यू नहीं करना चाहती थी. लेकिन, जब निर्माता-निर्देशकों से मेरी दूसरी मीटिंग हुई तो मैंने पूरी फ़िल्म सुनी. अपना रोल जानने के बाद मैंने हां कह दिया.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 6/8
इहाना ने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी. वे अपने बॉलीवुड डेब्‍यू से खुश हैं. 'हेट स्टोरी' को 2014 में विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया था. इसके बाद पार्ट 2 और 3 विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किए.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 7/8
'हेट स्टोरी 4' की अन्‍य स्टार कास्ट की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की चौथी फ़िल्म पहले तीनों पार्ट्स से बड़ी होगी.
इस एक्टर की बहन को मिला BOLD मूवी का ऑफर, पंजाबी फिल्मों में किया है काम
  • 8/8
वैसे इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इहाना एक्टर मंगल ढिल्लो की बहन हैं. मंगल भले ही अब पर्दे पर नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन वह संजय दत्त की खलनायक समेत फिल्मों और छोटे पर्दे पर चर्चित रोल कर चुके हैं.
Pics: Instagram
Advertisement
Advertisement