scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...

'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 1/14
फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी 2' का पोस्‍टर और पोस्‍टर में दिख रही सुरवीन चावला इन दिनों चर्चा में हैं. यह 2012 में आई फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी' का सीक्‍वल है.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 2/14
'हेट स्‍टोरी' के पोस्‍टर के लिए पाउली जहां टॉपलेस हुई थीं, वहीं सुरवीन 'हेट स्‍टोरी 2' के लिए बैकलेस हुई हैं. पोस्‍टर में सुरवीन के अंदाज को देखकर संभावना जाहिर की जा रही है यह फिल्‍म भी पहली फिल्‍म की तरह बोल्‍डनेस की नई हदों को परिभाषित करेगी.  
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 3/14
फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी-2' बनकर तैयार है और इस फिल्‍म में भी 'हेट स्‍टोरी' की तरह ही भरपूर बोल्‍डनेस है. हेट स्‍टोरी के सीक्‍वल में सुरवीन चावला ने जय भानुशाली के साथ किसिंग और बेडरूम सीन दिए हैं. इसके पहले 'हेट स्‍टारी' में पाउली डैम ने हॉट सीन दिए थे.
Advertisement
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 4/14
अभिनेत्री सुरवीन फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में अपने सह-अभिनेता जय भानुशाली के साथ कई बोल्ड दृश्य दे चुकी हैं. वह इन्हें अंग प्रदर्शन की बजाय कामुकता और विषयासक्ति का चित्रण बताती हैं.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 5/14
सुरवीन 'हेट स्टोरी 2' से पहले छोटे पर्दे और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 6/14
सुरवीन ने फिल्म के प्रोमो लांच के मौके पर कहा, 'अगर आप पूछते हैं तो मैं कहूंगी कि आज अपने रूप-रंग में सबसे ज्यादा सहज हूं. मैं जो और जैसी हूं, उससे बेहद खुश हूं और मेरे लिए वह विषयासक्ति और कामुकता है, अंग प्रदर्शन नहीं.'
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 7/14
हेट स्टोरी 2' वर्ष 2012 की फिल्म 'हेट स्टोरी' का सीक्वल है.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 8/14
इसमें मुख्य भूमिका में पाउली डैम और सुशांत सिंह भी हैं. 
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 9/14
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के ट्रेलर में कई किसिंग और बेडरूम सीन्स हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को ट्रेलर से इन सीन्स को हटाने को कहा है.
Advertisement
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 10/14
हेट स्‍टोरी में पाउली ने किसिंग और लव मेकिंग के कई दृश्‍य दिए थे. पाउली की बात मानते हुए सभी लोगों के सामने ये गरमा-गरम दृश्य फिल्माए गए थे.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 11/14
पाउली ने एक-दो शॉट करने के बाद कहा कि वे कम लोगों में सहज महसूस नहीं कर रही हैं तो चाहती हैं कि यूनिट के सारे मेंबर्स को बुला लिया जाए. पाउली के मुंह से यह बात सुनकर विवेक को विश्वास नहीं हुआ कि पाउली क्या कह रही हैं.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 12/14
आमतौर पर बोल्ड सीन फिल्माते समय कम से कम लोगों को सेट पर रखा जाता है. कैमरामैन, निर्देशक के अलावा दो-चार लोग ही रहते हैं ताकि हीरोइन सहज महसूस करें.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 13/14
पाउली दाम को हॉट सीन करने में कोई परहेज नहीं है. पाउली ने बंगला फिल्मों में कई हॉट शॉट्स दिए हैं.
'हेट स्‍टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
  • 14/14
साल 2012 में आई 'हेट स्‍टोरी' में पाउली डैम हॉट सीन की वजह से चर्चा में आई थी.
Advertisement
Advertisement