बॉलीवुड हसीनाओं चाहे कितने ही स्टाइलिश, ग्लैमरस फोटोशूट करवाएं हो लेकिन खुद की क्रिएटिव या नेचुरल लुक में
सेल्फी लेना उन्हें शायद किसी शानदार फोटोशूट से भी ज्यादा भाता हो. यही वजह है कि बॉलीवुड अदाकाराएं आए दिन अपने फैन्स के
लिए अपनी रूटीन में कोई ना कोई सेल्फी क्लिक कर उन्हें एंटरटेन करती हैं. आइए तस्वीरों में देखें बॉलीवुड हसीनाओं की लेटेस्ट सेल्फी
लुक:
बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आने वाली नेचुरल ब्यूटी कटरीना कैफ का यह अंदाज भी सबसे जुदा.
इंस्टाग्राम हो या ट्विटर प्रियंका चोपड़ा की सेल्फी फोटो का उनके फैन्स को इंतजार रहता है. तो प्रियंका के फैन्स के लिए
यह है उनकी फ्रैश सेल्फी फोटो.
अपनी पेट कैट से बेहद प्यार करने वाली आलिया ने इस क्यूट कैट के साथ क्लिक की सेल्फी.
सोनाक्षी का सेल्फी दबंग स्टाइल. सोनाक्षी जल्द फिल्म अकीरा में 'दबंग' किरदार में नजर आने वाली हैं.
अमिताभ के फैन फॉलविंग बॉलीवुड में भी काफी है. परिणीति चोपड़ा अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी लेते हुए.
फिटनेस फ्रीक बिप्स इनदिनों फिट रहने के लिए पोल डांस प्रैक्टिस कर रही हैं.
इवेंट काई भी हो लेकिन सेल्फी तो बनती है. चियर अप सोनम कपूर और करीना कपूर खान.
नरगिस फाखरी अपना चॉकलेट लव सेल्फी में जाहिर करते हुए.