जेम्स बॉन्ड सीरीज की 24वीं फिल्म की घोषणा हो गई है.
फिल्म के प्रोड्यूसर माइकेल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने इसके टाइटल 'स्पेक्टर की घोषणा कर दी है.
फिल्म को सैम मेंडेस डायरेक्ट करेंगे और इसमें बॉन्ड का किरदार डेनियल क्रेग ही निभाएंगे. यह चौथा मौका है जब डेनियल बॉन्ड के किरदार को निभाएंगे.
फिल्म अगले साल 6 नवंबर को रिलीज होगी. डेनियल क्रेग के अलावा फिल्म में रेसलर डेविड बटिस्टा भी नजर आएंगे.
इस फिल्म में जाने माने हॉलीवुड एक्टर राल्फ फिनेस भी एक्टिंग करते नजर आएंगे.
मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेलुची भी इस फिल्म का हिस्सा बनी हैं. मोनिका इस साल रिलीज हुई फिल्म Le meraviglie में नजर आईं थी.
स्पेक्टर नाम की इस फिल्म में एक्टर एंड्रयू स्कॉट डेनबिग के रोल में नजर आएंगे.
एक्ट्रेस लिया सेडॉक्स फिल्म में मेडेलीन का किरदार निभा रही हैं.
थिएटर में अपने हेमलेट किरदार के लिए मशहूर ब्रिटिश एक्टर बेन विशॉ भी इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं.
लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम और मोरक्को में शूट हो रही इस फिल्म में एक्ट्रेस नाओमी हैरिस मनीपेनी का रोल करेंगी.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके एक्टर क्रिसटोफ वॉल्ट्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.