scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में

यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 1/10
हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन स्‍टारर फिल्‍म 'बेसिक इंस्टिंक्‍ट' जो कि साल 1992 में रिलीज हुई थी. यह फिल्‍म  निक कुरैन नाम के पुलिस डिटेक्टिव की जिदंगी पर आधारित है जो कि एक रॉकस्‍टार की  निर्मम हत्‍या की जांच में जुटा होता है. लेकिन इस जांच के दौरान वह हत्‍या कि अहम संदिग्‍ध लड़की मानी जाने वाली कैथरीन के प्‍यार में पड़ जाता है. कैथरीन का किरदार शेरॉन ने अदा किया था.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 2/10
1990 के दशक में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म 'बेसिक इंस्टिंक्‍ट' में शेरॉन पर न्‍यूड, सेमि न्‍यूड सीन फिल्‍माए गए. इस फिल्‍म की साल 2006 में सीक्‍वल फिल्‍म भी रिलीज हुई. जिसे वर्स्‍ट फिल्‍म के अवॉर्ड से नवाजा गया.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 3/10
2012 में रलीज हुई फिल्‍म 'डेंजर्स लिएसन्‍स' एक चाइनिज फिल्‍म है. डायरेक्‍टर हुर जिन हो की इस फिल्‍म की कहानी Pierre Choderlos de Laclos नाम के नोवेल पर बेस्‍ड है. इस फिल्‍म की कहानी ए‍क अमीर बिजनेसमैन, सीरियल सिड्यूसर और एक जबां लड़की के इर्द गिर्द घूमती है.
Advertisement
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 4/10
'डेंजर्स लिएसन्‍स' जि‍स नोवल पर बेस्‍ड है उस पर कई फिल्‍में बन चुकी हैं. इस नोवल पर फ्रेंच फिल्‍म Les liaisons dangereuses भी बनी थी.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 5/10
1990 में रिलीज हुई अमेरिकन इरॉटिक थ्रिलर फिल्‍म 'आइज वाइड शट' की कहानी डॉ. बि‍ल हारफॉर्ड और उनकी पत्‍नी एलिस के संबंधो पर बेस्‍ड थी. इस फिल्‍म में पति पत्‍नी का किरदार हॉलीवुड एक्‍टर टॉम क्रूज और एक्‍ट्रेस निकोल कडिमैन ने अदा किया था.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 6/10
फिल्‍म 'आइज वाइड शट' के डायरेक्‍टर, राइटर, प्रोड्यूसर और को - राइटर स्‍टैनली कुबरिक थे. यह उनकी आखिरी फिल्‍म थी. वॉर्नर ब्रदर्स स्‍टूडियो में इस फिल्‍म का फाइनल कट दिखाने के 6 दिन बाद स्‍टैनली की मौत हो गई थी.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 7/10
1986 में रिलीज हुई फिल्‍म '9 1/2 Weeks' एलिजाबेथ मैकनील की रचना '9 1/2 Weeks' पर आधारित है. यह फिल्‍म जॉन ग्रे और तलाकशुदा लड़की एलिजाबेथ मैकग्रॉ के सेक्‍सुअल रिलेशनशिप पर आधारित है.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 8/10
'लास्ट टैंगो इन पेरिस' फिल्‍म इटली के रोमांटिक नाटक 'लास्ट टैंगो इन पेरिस' पर बेस्‍ड है.
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 9/10
'लास्ट टैंगो इन पेरिस' फिल्‍म में पॉल नाम का एक शख्‍स एक महिला के बारे में बिना कुछ जाने उसके साथ यौन सम्बंध बना लेता है.
Advertisement
यह हैं अब तक की सबसे कामुक हॉलीवुड फिल्‍में
  • 10/10
फिल्‍म '9 1/2 Weeks' अमेरिकन बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन फिल्‍म को कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड में काफी पसंद किया गया. इस फिल्‍म में जॉन ग्रे नाम के शख्‍स को एक तलाकशुदा औरत पर एक्‍सपेरिमेंटल सेक्‍स की ट्रिक्‍स को आजमाते हुए दिखाया गया.
Advertisement
Advertisement