बॉलीवुड स्टार सलमान खान इनदिनों फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं. शूटिंग के दौरान
उनकी बहन अर्पिता और उनके पति आयुष भी शूटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और सलमान की कई तस्वीरें क्लिक कर उन्हें शेयर भी कर
रहे हैं.
कश्मीर की वादियों के खूबसूरत नजारे के बीच सलमान पर एक गाना फिल्माया जा रहा है.
हाल ही में सलमान की शूटिंग के दौरान सर्द मौसम की वजह से तबीयत भी बिगड़ गई थी लेकिन अब सलमान फिट हैं और शूटिंग
पर लौट आए हैं.
कश्मीर के स्थानीय लोगों के साथ अर्पिता के पति आयुष भी शूटिंग के दर्शक बनें.
इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी अहम रोल अदा कर
रहे हैं.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
हाल ही में जम्मू कश्मीर की पीडीपी पार्टी द्वारा सलमान को J-K टूरिज्म का प्रचार करने का ऑफर दिया गया था लेकिन सलमान
ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.