बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में पोर्ट स्टार सनी लियोन ने कदम तो रख लिया है लेकिन अब सनी अपने आइटम नंबर से दर्शकों को मदहोश करने जा रही हैं.
फिल्म 'शूटआउट एट वडाला में आइटम नंबर 'लैला तेरी ले लेगी' की लैला यानी सनी लियोन इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में ठुमके लगाने को बेताब हैं.
सनी ने इस गाने में रेड और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना है.
'शूटआउट एट वडाला' का आइटम सांग 'लैला तेरी ले लेगी' में सनी ठुमके लगाती नजर आएंगी.
सनी इस गाने में बेहद सेक्सी लग रही हैं.
इस गाने में सनी के साथ जॉन और तुषार भी हैं.
इस आइटम सांग को आवाज दी है मीका ने और संगीतकार आनंद राज आनंद हैं.
वहीं सनी ने गाने के लांचिंग के मौके पर फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता को शुक्रिया किया.
इस मौके पर सनी ने कहा कि बॉलीवुड की फिल्म में मुझे आइटम नंबर के लिए चुनने के लिए धन्यवाद.
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का भी 'बबली बदमाश' आइटम सांग है.
भारतीय मूल की कनाडा की वयस्क फिल्मों की स्टार सनी लियोन एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
सनी लियोन ने संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में आइटम सॉन्ग 'ओ लैला' किया है.
सनी लियोन का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वे आइटम सॉन्ग करेंगी.
32 वर्षीय सनी लियोन इस आइटन सॉन्ग को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
सनी लियोन का मानना है कि एक छोटी बच्ची के रूप में आप बॉलीवुड फिल्में और खूबसूरत अभिनेत्रियों को नृत्य करते देखते हैं. लेकिन यह गाना अलग है, जिस पर नृत्य करके मजा आया.
'शूटआउट एट वडाला' फिल्म के निर्देशक हैं संजय गुप्ता.
इस फिल्म में प्रियंका का 'बबली बदमाश' और सोफी चौधरी का 'आला रे मान्या' आइटम गाना भी है.
वैसे 'शूटआउट एट वडाला' फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है.
दर्शकों को सनी लियोन की अदाएं कितना पसंद आएंगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
अगर यह हिट रहा, तो जाहिर है कि बॉलीवुड में सनी लियोन की डिमांड और बढ़ जाएगी.