इस साल 7 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर संग शादी के बंधन में बंधी दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत खुद को फोटोग्राफर्स से नहीं बचा
सकतीं. जैसा कि शाहिद पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि मीरा राजपूत को कैमरा से परहेज है लेकिन मीरा क्या करें आपकी खूबसूरती कैमरे में
कैद करने से फोटोग्राफर्स आपको रोक ही नहीं पाते. हाल ही में मीरा अपने नए अंदाज में बांद्रा में नजर आईं.
मीरा राजपूत बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आईं. जहां वह अपने दोस्तों संग डिनर के लिए आईं थीं. मीरा पीले रंग के टॉप के साथ रिप्ड जीन्स और
ब्लैक स्टैलोटोस पहने दिखीं.
मीरा और शाहिद की मुलाकात धार्मिक संगठन राधास्वामी सत्संग ब्यास में हुई थी. मीरा और शाहिद इस संगठन के फॉलोवर हैं.
हाल ही में मीरा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें सामनें आईं थी लेकिन शाहिद ने इन खबरों को गलत बताते हुए यह साफ कहा था कि मीरा राजपूत
बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेंगी.
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के जन्मदिन पर एक खूबसूरत शेयर करते हुए उन्हें 'बेबी वाइफ' कहा था.
मीरा राजपूत को शाहिद कपूर की रिलीज हुई फिल्म 'शानदार' बेहद पसंद आई. उन्होंने इसे शाहिद की सबसे हिट फिल्म बताया था.