scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी

हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 1/9
एक्ट्रेस हेजल कीच आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और उन्होंने ब्रिटिश की भी कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. इसके बाद हेजल बॉलीवुड फिल्म बिल्ला और बॉडीगार्ड में भी नजर आईं.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 2/9
हेजल कीच ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की है. अब उनका पूरा फोकस पर्सनल लाइफ पर है. हेजल ने पूरी तरह फिल्मों से दूरी बना ली है. हेजल और युवराज के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और आखिरकार 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 3/9
युवराज-हेजल की जोड़ी जितनी शानदार है, उतनी ही दोनों की लव स्टोरी रोमांचक है. युवराज सिंह को हेजल को राजी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

Advertisement
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 4/9
युवराज सिंह ने हेजल को कॉफी पर ले जाने के लिए तीन साल तक मेहनत की थी. हालांकि हेजल ने युवराज को कभी कॉफी डेट पर जाने के लिए मना नहीं किया था, लेकिन वो हां करने के बाद अंत में अपना फोन स्विच ऑफ कर देती थीं.

हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 5/9
युवराज ने एक बार बताया था कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ था. हेजल ने कई बार ऐसा किया था कि वह हां तो कर देती थीं, लेकिन अंत में अपना फोन स्विच ऑफ करके बैठ जाती थीं. इससे युवराज सिंह काफी नाराज भी हो गए थे.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 6/9
युवराज, हेजल के इस रवैये से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने उनका नंबर तक डिलीट कर दिया था. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद युवराज सिंह, हेजल के सोशल मीडिया फ्रेंड बनने में कामयाब हुए थे.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 7/9
सोशल मीडिया पर हेजल कीच ने युवराज की फ्रेंड रिक्वेस्ट को तीन महीने बाद एक्सेप्ट किया था. सोशल मीडिया पर दोस्त बनने के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और एक दोस्त के जरिए दोनों की पहली डेट फिक्स हुई थी.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 8/9
तीन साल बाद आखिरकार युवराज सिंह ने हेजल कीच को कॉफी डेट पर बुला लिया और फिर दोनों की मुलाकात लगातार होने लगी. हेजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह युवराज सिंह को जानती तक नहीं थीं क्योंकि उनका क्रिकेट में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था, लेकिन मैं युवराज को धीरे-धीरे पसंद करने लगी थी.
हेजल संग डेट के लिए युवराज ने किया था 3 साल इंतजार, ऐसी है लव स्टोरी
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement