scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल

बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
  • 1/5
हेमा मालिनी और राजेश खन्ना ने भले ही 13 फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन शुरुआती दिनों में दोनों के बीच बनती नहीं थी. राजेश खन्ना 70 के दशक के सुपरस्टार थे और हेमा मालिनी का करियर उस समय शुरू ही हुआ था. हेमा कहती हैं कि राजेश खन्ना का बर्ताव उनके प्रति अच्छा नहीं था.
बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
  • 2/5
बात 1971 की फिल्म 'अंदाज' की शूटिंग के वक्त की है. फिल्म में हेमा मालिनी और राजेश खन्ना लीड रोल में थे. राजेश खन्ना सेट पर लेट पहुंचते थे और सेट पर अनप्रोफेशनल तरीके के बर्ताव करते थे. इससे हेमा मालिनी को बहुच चिढ़ होती थी. फिल्म तो हिट रही थी, लेकिन दोनों के शूटिंग का अनुभव बहुत खराब था. फिल्म का गाना 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' सुपरहिट हुआ था.
बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
  • 3/5
हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' में लिखा है- मुझे असली कारण तो पता नहीं था, लेकिन राजेश खन्ना के साथ कुछ तो समस्या थी. शुरुआती दिनों में वो मेरे साथ अजीब तरीके से बर्ताव करते थे. इसमें कोई शक नहीं है कि वो सुपरस्टार थे और लड़कियां उनके चार्म को बहुत पसंद करती थीं, लेकिन बतौर को-स्टार मैं उन्हें कोई स्पेशल भाव नहीं देती थी... राजेश को लगता था कि मैं घमंडी हूं और मुझे लगता था कि वो अपने आप को बेस्ट समझते हैं.
Advertisement
बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
  • 4/5
बाद में दोनों के बीच चीजें ठीक तब हुई, जब दोनों ने फिल्मों में साथ काम करना शुरू किया. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी अपने मतभेद के बारे में कुछ नहीं कहा था. यहां तक कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी में बुलाए गए चुनिंदा मेहमानों में हेमा का नाम भी शामिल था.
बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
  • 5/5
बाद में दोनों के रिश्ते इतने अच्छे हो गए कि जब 1985 में फिल्म 'बाबू' से राजेश खन्ना बॉलीवुड में कमबैक करना चाहते थे, तब हेमा मालिनी (यह जानते हुए भी कि फिल्म में उनका लीड रोल नहीं है) फिल्म करने के लिए तैयार हो गई थीं.
Source-Mid Day
Advertisement
Advertisement