अभिनेत्री हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल की सगाई दिल्ली के व्यापारी वैभव वोरा के साथ हुई है.
सगाई समारोह बिल्कुल निजी और पारिवारिक रहा, इसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए.
आहना की सगाई दिल्ली के कारोबारी वैभव वोरा के साथ हेमा के जुहू स्थित आवास पर हुई.
अहाना की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
धर्मेद्र और हेमा शादी की तिथि तय करेंगे और उसके बाद उसकी घोषणा करेंगे.
हेमा मालिनी अपने दोनों दामाद भरत तख्तानी और वैभव वोरा के साथ.
सगाई के बाद कैमरे को पोज देते अहाना और वैभव.
सगाई में अहाना बहुत खूबसूरत नजर आईं.