ये तस्वीरें फिल्म बिट्टू बॉस के म्यूजिक लांच की हैं. फिल्म में बजे ढोल का शोर मुंबई से लेकर पंजाब तक में सुनाई दिया.
फिल्म बिट्टू बॉस के म्यूजिक लांच पर अपने दबंग खान भी शिरकत करने पहुंचे. फिल्म पंजाब के लड़के की कहानी है जो शादियों में वीडियो रिकार्डिंग का काम करता है.
छोटे पर्दे से आए पुलकित सम्राट ने फिल्म में बिट्टू बॉस का किरदार निभाया है.
इसमें नाच है, गाना है और है थोड़ी मस्ती और मौज भी....
पुलकित बने हैं हीरो यानी बिट्टू बॉस और उनकी हिरोइन बनी हैं अमृता पाठक.
फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो पंजाब के छोटे से कस्बे से है और वीडियोग्राफी का काम करता है.
फिल्म का म्यूजिक लांच करने पहुंचे सलमान खान.
सलमान का नाम जुड़ने से फिल्म को शुरुआती टीआरपी तो मिल ही गई.
फिल्म के डबल मीनिंग गानों पर सलमान ने कहा कि ऐसे गाने मुझे ज्यादा सूट करते हैं.
फिल्म की अभिनेत्री अमृता पाठक निर्माता कुमार मंगत की बेटी हैं.
म्यूजिक लांच के मौके पर मुस्कुराती हुई एक मेहमान.
सलमान की मौजूदगी ने फिल्म को थोड़ा खबरों में ला दिया है.
फिल्म के एक डबल मीनिंग डॉयलॉग के कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोमो को दुबारा शूट करने का निर्देश दिया था.
फिल्म का हीरो बिट्टू शादियों में फोटो खींचता है, लोग अक्सर फोटोग्राफर से कहते हैं कि ‘बिट्टू मेरी भी ले ले’ या ‘बिट्टू ने मेरी ले ली’ लेकिन सेंसर ने इस पर आपत्ति ले ली.
माधुरी दीक्षित की प्रशंसक अमिता को बचपन से ही ग्लैमर जगत का आकर्षण अपनी ओर खींचता था.
अमिता ने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली और उसके बाद वो एक्टिंग के कोर्स के लिए किशोर नमित कपूर की क्लास में भर्ती हुई.
28 साल के पुलकित का जन्म दिल्ली में हुआ है और यह बड़े पर्दे पर उसकी पहली फिल्म हैं.
हालांकि पुलकित ने इससे पहले क्योंकि साल भी कभी बहू थी में लक्ष्य विरानी का रोल किया था.
पुलकित ने दिल्ली के अशोक विहार में मानव स्थली स्कूल से पढा़ई की है.
बिट्टू बने पुलकित ने मल्टीमीडिया से स्नातक की डिग्री ली है.
पुलकित अपने दोस्तों के बीच शौकिया जादूगरी के करतब भी दिखाते हैं.
अपने फिल्म के म्यूजिक डीवीडी को दिखाते हुए पुलकित सम्राट.
गायिका श्वेता पंडित भी इस म्यूजिक लांच के दौरान पहुंची.
कई भाषाओं में गाने वाली नताली डि लूसियो भी म्यूजिक लांच पार्टी में मौजूद थीं.