scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट

कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 1/10
जल्द ही अन्ना हजारे 'द कपिल शर्मा शो' पर अपनी बायोपिक फिल्म 'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' को प्रमोट करते नजर आएंगे. इस मौके पर पहली बार उन्हें कपिल के नानी की फ्लर्टिंग का सामना करते हुए देखा जाएगा.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 2/10
नानी हमेशा की तरह घर आए मेहमान को रिझाने के अपने एक्ट को अंजाम देती नजर आएंगी.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 3/10
शो के दौरान नानी से गुलाब का फूल कबूल करते हुए अन्ना हजारे.
Advertisement
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 4/10
नानी चाहे कितनी भी कोश‍िश करती रहें लेकिन अन्ना हजारे उन्हें यही कहते नजर आएंगे कि देश की सेवा करना ही उनकी असल मोहब्बत है.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 5/10
ऐसा पहली बार है जब अन्ना हजारे किसी टीवी शो पर नजर आएंगे. उन्हें कपिल की टीम के साथ हंसी मजाक करते देखना वाकई मजेदार होगा.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 6/10
शशांक के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी भी हैं, जो एक यंग जर्नलिस्ट के किरदार में हजारे की सामाजिक-राजनीतिक जीवन से जुड़ी परेशानियों को रिकॉर्ड करती हैं.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 7/10
फिल्म का राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. पहली बार निर्देशन कर रहे शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म में अन्ना हजारे का किरदार निभाने के साथ ही फिल्म का डायलॉग और स्क्रिप्ट भी लिखी है.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 8/10
अन्ना हजारे पर आधारित फिल्म 'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' 130 मिनट लंबी हिंदी फिल्म है, जो एक साल से अधिक समय तक अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर (महाराष्ट्र), मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में फिल्माई गई है.
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 9/10
शो में कपि‍ल की पूरी टीम अन्ना हजारे संग देश भक्ति के रंग में रंगी नजर आएगी.
Advertisement
कपिल के शो पर अन्ना हजारे संग नानी का फ्लर्ट
  • 10/10
हाल ही में कपिल ने करप्शन के खि‍लाफ अपनी आवाज उठाई थी, जिसके चलते उन्हें कई मुश्‍िकलों का समाना करना पड़ा. और अन्ना हजारे भी देश में करप्शन के खि‍लाफ खड़े होने वाली शख्सि‍यतों में से ही एक हैं.
Advertisement
Advertisement