scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार

अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 1/8
शादी को हमारे देश में चाहे ही एक जुनून की तरह देखा जाता हो लेकिन बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो शादी जैसे शब्द से कुछ खास इत्तेफाक नहीं रखते. कई बॉलीवुड स्टार्स ये बात साबित भी कर चुके हैं कि बिना पार्टनर के भी एक खुशहाल जिंदगी बसर की जा सकती है. और सिंगल रहने का मतलब आपकी दुनिया का खत्म हो जाना नहीं है. आइए मिलें ऐसे सितारों से जो कि 40 से ज्यादा उम्र में भी कुंवारें हैं और जिंदगी का पूरा मजा लूट रहे हैं.
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 2/8
हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आईं तब्बू जिंदगी के 40 पड़ाव पूरे कर चुकी हैं और आज भी वह प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ में कामयाब नजर आती हैं. तब्बू सिंगल हैं और उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं है. तब्बू ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में मजाक के तौर पर कहा था कि अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हुई. उन्होंने मजाक में बताया कि कोई लड़का उनसे बात करता था तो वो उसे धमका देते थे. इस वजह से वो लड़कों को डेट नहीं कर पाईं.
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 3/8
खबरों के मुताबिक, एक्टर अभय देओल एक्ट्रेस मॉडल प्रीति देसाई के साथ सीरियस रिलेशनशि‍प में थे लेकिन शादी का उन्होंने कभी नहीं सोचा.
Advertisement
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 4/8
आपको जानकर शायद ये हैरानी हो पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाल  54 साल की उम्र में सिंगल हैं और खुश हैं.
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 5/8
 40 के क्लब में हाल ही में एंट्री करने वाले शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा भी सिंगल है. फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने एक्टिंग करियर पर है. इस एक्टर का भी फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है.
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 6/8
अमीषा पटेल का बॉलीवुड करियर रॉकिंग रहा है लेकिन अभी भी वह सिंगल हैं और अपनी जिंदगी खूब एंजॉय कर रही हैं.
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 7/8
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की फिल्मों में शाही इंडियन वेडिंग का मसाला देखने को मिलता है लेकिन खुद वह शादी से अब तक दूर हैं. यहां तक कि सरोगेसी के जरिए वह जुड़वां बच्चों के पापा बन गए हैं. उनके बच्चों का नाम रूही और यश है. 
अजय की वजह से नहीं हुई तब्बू की शादी? कुंवारे हैं ये 7 उम्रदराज स्टार
  • 8/8
बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कुंवारे सलमान खान उम्र के 50वें पड़ाव के करीब हैं लेकिन शायद उनकी शादी का कोई संयोग फिलहाल नहीं बन पा रहा है. एक बात तय है कि जिस दिन भाईजान की शादी होगी वो दिन बॉलीवुड के इतिहास के लिए एक बड़ा दिन साबित होगा.
Advertisement
Advertisement