बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने दिवाली का त्योहार साथ-साथ ही मनाया.
इन दोनों ने दिल्ली में साथ-साथ रोशनी वाले कई तरह के पटाखे जलाए.
रणबीर और दीपिका ने एकदम पारंपरिक तरीके से दीवापली का उल्लास मनाया.
दरअसल, रणबीर और दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे थे.
दीपिका और रणबीर की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आएंगे.
यह तीसरा मौका है, जब दोनों फिल्म में साथ-साथ नजर आएंगे.
बॉलीवुड सितारों की चमक से दिल्ली की गलियां भी गुलजार हो गईं.
शाहरुख खान ने 'दिलवाले' की टीम की ओर से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
सलमान खान ने लोगों से कहा, 'हैप्पी दीपावली...'