'बिग बॉस' के घर आए दिन किसी न किसी टास्क में हंगामा देखने को मिल ही जाता है. आज भी कुछ ऐसा देखने को मिलेगा. 'बिग बॉस' घरवालों को नया लग्जरी
टास्क देंगे जिसमें घरवालों को सुपरहीरोज बनाम सुपरविलेंस नाम के खेल को खेलना होगा.
'बिग बॉस' के इस नए टास्क में करिश्मा और प्रीतम को लीडर बनाया जाएग. लेकिन उन्हें कोई टीम नहीं दी जाएगी. इन दोनों लीडर्स को बाकी लोगों का भरोसा जीतकर और उन्हें उनकी टीम में शामिल करने को कहा जाएगा.
इस टास्क में सुपरविलेन्स सुपरहीरोज को तंग करते नजर आते हैं और घर में चारों ओर हंगामा मचा डालते हैं. जिसमें क्यूट मिनीषा भी वीलेन्स का निशाना बनती नजर
आएंगी.
इस टास्क में जब गौतम सुशांत पर चिल्लाते हैं तो उनमें आपस में बहस हो जाती है.
हमेशा की तरह से इस टास्क में भी गौतम का ओवर रिएक्शन देखने को मिलेगा. जिसके चलते वह अपने दोस्तों सुशांत और प्रणीत से लड़ते नजर आएंगे.
गौतम के बर्ताव से सुशांत इस टास्क में परेशान नजर आएंगे. जिसके चलते वह अपनी टीम बदलने का फैसला लेंगे.
घरवाले अपनी टीम को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं और देर रात तक इस बारे में चर्चा करते नजर आते हैं.
देर रात घरवालों में यह गौतम के बर्ताव को लेकर चर्चा करते नजर आएंगे.