बॉलीवुड एक्ट्रेर्स की कमाई कितनी है ये तो अक्सर ही खबरों का हिस्सा बनता रही है. लेकिन क्या जानते हैं कि आपके टीवी के चहेते चेहरे कमाई के मामले में कहां टिकते हैं. शायद आप में से ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी न हो. चलिए हम आपको बताते हैं कि HIGHEST PAID एक्टर की लिस्ट में सबसे पहला नाम किसका है.
टीवी पर महादेव के रूप में सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर मोहित रैना इस लिस्ट में टॉप पर हैं. खबरों की मानें तो माेहित एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते हैं. जल्द ही एक बार फिर से वो टीवी पर वापसी कर रहे हैं और खबर है कि अब उनकी फीस बढ़ चुकी है.
जीटीवी के कुमकुमभाग्य में अभि के किरदार में नजर आ रहे एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की एक दिन की कमाई 95 हजार रुपये है.
वहीं स्टार प्लस के स्टार करण पटेल की कमाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. करण हर एपिसोड के 90 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
चार्मिंग और हैंडसम एक्टर नकुल मेहता इस समय स्टार प्लस के शो इश्कबाज और दिल बोले ओबराॅय में नजर आ रहे हैं. नकुल एक एपिसोड के लिए लगभग 85 हजार की फीस लेते हैं.
सौम्या के लविंग पति बनकर सबका दिल जीतने वाले विवान देसना भी नकुल की तरह ही एक एपिसोड का 85 हजार रुपये लेते हैं.
टीवी पर वापसी कर चुके एक्टर वरुण सोबती एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
एक्टर शाहिर शेख महाभारत सीरियल में अर्जुन के रोल में नजर आए थे. हाल ही में शाहिर सोनी के शो में नजर आ रहे हैं और वह एक एपिसोड का 80 हजार चार्ज करते हैं.
नागिन के हैंडसम पति रॉकी यानि कि एक्टर करणवीर वोहरा पर एपिसोड का 75 हजार रुपये फीस चार्ज करते हैं.
एक्टर शरद मल्होत्रा की एक दिन की फीस 65 हजार रुपये है.
सोनी टीवी के शो बेहद में नजर आ रहे एक्टर कुशल टंडन की फीस भी 65 हजार रुपये है.