रियलिटी शो 'बिग बॉस' भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है. बिग बॉस के घर में रहने के लिए कंटेस्टेंट को मोटी रकम दी जाती है. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान, 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड लेते है. इसके अलावा भी कई कंटेस्टेंट हैं जो शो में आने के लिए करोड़ों रुपये लेते है.
आइए जानें, बिग बॉस के अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट कौन-कौन रहे हैं...
1. करण मेहरा
टीवी जगत के सबसे समझदार बेटे करण मेहरा ने 'बिग बॉस 10' के लिए 1 करोड़ रुपये लिए थे. करण ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
2. रिमी सेन
बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन 'बिग बॉस सीजन 9' में घर में आई थी. उन्होंने बिग बॉस के घर में आने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, रिमी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है.
3. करिश्मा तन्ना
'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना ने एक हफ्ते के 10 लाख रुपये लिए थे. करिश्मा आखिरी बार 'नागार्जुन : एक योद्धा' में नजर आई थीं.
4. द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा)
'बिग बॉस सीजन 4' में आए खली एक हफ्ते के 50 लाख रुपये लेते थे. खली बिग बॉस के घर में 13 सप्ताह तक रहे थे. खली फर्स्ट रनरअप भी रहे थे.
5. श्वेता तिवारी
'बिग बॉस सीजन 4' की विनर श्वेता तिवारी हफ्ते के 5 लाख रुपये लेती थीं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
6. नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू 'बिग बॉस 6' का हिस्सा थे. घर में रहने के लिए सिद्धू को एक सप्ताह के 4 लाख रुपये दिए जाते थे.
7. तनिषा मुखर्जी
काजोल की छोटी बहन औरअभिनेत्री तनिषा 'बिग बॉस सीजन 7' में आई थी. वह एक हफ्ते के 7.5 लाख रुपये लेती थीं. तनिषा 'बिग बॉस' के घर में 10 सप्ताह तक रही थीं.
8. पामेला एंडरसन
पामेला बिग बॉस कि अब तक की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट् मानी जाती हैं. उन्होंने 'बिग बॉस सीजन 4' में मात्र तीन दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे.