scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज

रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 1/10
नेपाली एक्ट्रेस साम्राज्ञी राज्यलक्ष्मी शाह के बारे में कम ही लोग जानते होंगे. साल 2016 में फिल्म 'ड्रीम्स' से डेब्यू करने वाली शाह आज नेपाली सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. महज तीन साल में उनका स्टारडम काफी बड़ा रूप ले चुका है. लेकिन फिल्मों में अपना करियर बनाने वाली यह हीरोइन असल जिंदगी में राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. आइए जानें टॉप एक्ट्रेस साम्राज्ञी आरएल शाह के जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार बातें.
रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 2/10
एक्ट्रेस साम्राज्ञी, नेहा राज्यलक्ष्मी शाह और महेश बिक्रम शाह की बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साम्राज्ञी के पूर्वज राजघराने के वंशज हैं. साम्राज्ञी के वंशजों में शामिल त्रिभुवन वीर बिक्रम शाह को नेपाल से राणा राज्य हटाने का श्रेय दिया जाता है. उन्हीं के वंशजों में ज्ञानेंद्र शाह राजा रह चुके हैं जिन्हें बाद में राजगद्दी से हटा दिया गया था और बिरेंद्र शाह की हत्या कर दी गई थी.

रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 3/10
वे पृथ्वी नारायण शाह के वंशजों से जुड़ी हैं. राजा पृथ्वी संयुक्त नेपाल और गोरखा राज्य के पहले राजा थे.  

Advertisement
रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 4/10
साम्राज्ञी नेपाली सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आज वे इंडस्ट्री की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं. नेपाली ट्रेन्ड्स के मुताबिक शाह एक फिल्म के लिए 16 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) (भारतीय मुद्रा के अनुसार 1007117.82 रुपए) चार्ज करती हैं.

रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 5/10
शाह ने अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ समय भारत में भी बिताया है. उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें तो वे नेपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस से बैचलर्स इन सोशियोलॉजी हैं. 
रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 6/10
उन्होंने अपने एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ड्रीम्स' से की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, इस फिल्म में उनके अभिनय को ज्यादा तरजीह नहीं मिली लेकिन वे डायरेक्टर्स की नजर में आ चुकी थीं. दर्शकों ने भी इस खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस को पसंद किया.
रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 7/10
एक रिपोर्ट के मुताबिक छह साल की उम्र में शाह चिकन पॉक्स (चेचक) हो गया था. इसके चकत्ते उनके गाल पर अब भी मौजूद है. शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 8/10
शाह का एक्ट‍िंग सफर बहुत पुराना नहीं है लेकिन उन्होंने इस तीन साल के दौरान अपने टैलेंट के दम पर पांच अवॉर्ड जीते हैं. अपनी पहली फिल्म ड्रीम्स के लिए उन्हें NEFTA  फिल्म अवार्ड, NFDC नेशनल फिल्म अवॉर्ड, कामना फिल्म अवॉर्ड, DCine अवॉर्ड में बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल और FAAN अवॉर्ड में में स्टार ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.   

रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 9/10
साल 2016 में डेब्यू के बाद उन्होंने 2017 में 'ए मेरो हजूर 2' में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद 'तिमी संग', 'कायरा', 'इंटू मिंटू लंडनमा' में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उनकी आने वाली फिल्मों में 'रातो टीका निधर्मा' (माथे पे लाल बिंदी), मारुनि और शुभ विवाह में नजर आने वाली हैं.
Advertisement
रॉयल फैमिली से हैं ये नेपाली एक्‍ट्रेस, ए‍क फिल्‍म का करती हैं इतना चार्ज
  • 10/10
फोटो सोर्स- साम्राज्ञी राज्यलक्ष्मी शाह इंस्टाग्राम और फेसबुक 
Advertisement
Advertisement