नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बने हुए हैं. जब दोनों का ब्रेकअप हुआ था तो नेहा पूरी तरह से टूट गई थी. वो नेशनल टीवी पर अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगी थीं. अब एक इंटरव्यू में हिमांश कोहली ने कहा है कि नेहा नेशनल टीवी पर रोईं और ब्लेम मुझ पर लगा.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में हिमांश ने कहा- मेरी तरफ से सब कुछ आसान था, लेकिन जब चीजें बाहर आने लगीं तो खराब होती चली गईं. ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था. एक समय ऐसा था जब सोशल मीडिया पर मुझे भला-बुरा कहा गया था.
हिमांश
ने कहा- ''नेहा नेशनल टीवी शो पर रोने लगी और सभी ने विश्वास कर लिया और मुझ पर
ब्लेम आ गया. मैं भी रोना चाहता था. हम सभी ह्यूमन हैं.''
''कोई भी रियल स्टोरी नहीं जानना चाहता था और मैं विलेन बन गया था.
ये बहुत ही अपसेट करने वाला था.''
इसके अलावा हिमांश ने कहा कि मैं कभी भी अलग होना नहीं चाहता था. नेहा ही अलग होना चाहती थी. हम सहमति से अलग हुए. लेकिन उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा.
हिमांश के इस इंटरव्यू के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा.
पोस्ट में नेहा ने लिखा- 'जो भी लोग मेरे बारे में बुरा बोलते हैं वो झूठे हैं और मेरे से जलते हैं.
इन लोगों को मेरा नाम लेकर खबरों में आना होता है. पहले भी ऐसा किया गया
था, मेरे पीछे भी यही किया गया था. अगर फेमस होना है तो अपने काम से बनो
मेरे नाम से नहीं'.
नेहा ने अपनी पोस्ट में कहीं भी हिमांश का नाम तो नहीं लिया लेकिन पोस्ट से साफ है कि ये नेहा ने हिमांश के लिए ही लिखा है.
फोटोज- इंस्टाग्राम