scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 1/9
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की लव स्टोरी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. हिमांशी के बिग बॉस में री-एंट्री के बाद से दोनों की लव लाइफ सुर्खियों में आ गई है. शो में आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया. लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि आसिम के भाई और पिता हिमांशी संग उनका रिश्ता पसंद नहीं करते.

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 2/9
हिमांशी-आसिम की लव स्टोरी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में हिमांशी खुराना द्वारा किए गए शॉकिंग खुलासों का जिक्र किया है.
भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 3/9
रिपोर्ट के  मुताबिक, हिमांशी ने बताया है कि असीम रियाज के भाई उमर उनके हर मामलों में इंटरफेयर करते हैं. यहां तक कि उमर ने असीम की लव लाइफ में भी हस्तक्षेप किया है.
Advertisement
भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 4/9
हिमांशी का कहना है कि उमर रियाज आसिम की जिंदगी को कंट्रोल करते हैं. वे अपने छोटे भाई आसिम को डोमिनेट करते हैं. जबकि अब आसिम अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना चाहते हैं.

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 5/9

दूसरी तरफ, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने कहा था कि अगर आसिम का परिवार उन दोनों के रिश्ते के खिलाफ होगा, तो वे आसिम को डेट नहीं करेंगी.
भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 6/9
हिमांशी ने ये भी बताया था कि उमर रियाज ने ही उन्हें बिग बॉस में असीम से शादी को लेकर बातचीत ना करने को कहा था.
भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 7/9
हिमांशी ने कहा था, 'घर में एंट्री करने से पहले असीम के भाई उमर मुझसे मिले थे. उन्होंने मुझे घर में आसिम से शादी के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था. वह नहीं चाहते थे कि मैं किसी विवाद में फंसू.'
भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 8/9
''मेरे लिए आसिम के परिवार का राजी होना बहुत जरूरी है. मैं नहीं चाहती कि आसिम मेरे लिए अपने परिवार से लड़ाई करे. मैं सच्चा रिश्ता चाहती हूं. वो रिलेशनशिप बढ़ाने का क्या फायदा है, जो आगे जाकर खत्म होना हो.''

भाई आसिम की लव लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं उमर? हिमांशी का दावा
  • 9/9
दूसरी तरफ रिपोर्ट्स हैं कि हिमांशी ने आसिम के भाई को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. हिमांशी की मैनेजर निध‍ि के हालिया ट्वीट के जरिए पता चला है कि आसिम की फैमिली हिमांशी को पसंद नहीं करती है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement