scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे

हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 1/7
हिमेश रेशमिया एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी गायकी से बॉलीवुड म्यूजिक को एक नया जॉनर दे डाला. उनके चाहने वाले आज भी उनके लिए आहें बिछाए बैठे रहते हैं. अपनी गायकी के एक अलग ही सिग्नेचर स्टाइल के लिए मशहूर हिमेश जैसा सिंगर ना पहले आया है ना ही आएगा. हिमेश हमेशा से खुद के टैलेंट में कई आयाम खोजते नजर आएं हैं ना सिर्फ गायकी के मामले में बल्कि एक्टिंग, कंपोजीशन, डायरेक्शन और राइटिंग के मामले में भी. आज के दिन हिमेश 44 के पड़ाव पर पहुंच गए हैं और इन सालों में हिमेश ने अपनी जबरदस्त फैन फोलोविंग बना ली है. आइए उनके इस 44वें बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी के सफर के बारे में.
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 2/7
हिमेश रेशमिया आज इंडस्ट्री में कितने बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह खुद इंडस्ट्री में नए टैलेंट को मौका दे रहे हैं. अपनी फिल्मों में कई नए सिंगर्स को चांस देने वाले हिमेश हमेशा से न्यू टैलेंट को प्रमोट करने में विश्वास रखते हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड को दीपिका पादुकोण जैसी स्टार देने का श्रेय भी हिमेश रेशमिया को जाता है क्योंकि दीपिका ने हिमेश रेशमिया के गाने 'नाम है तेरा तेरा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 3/7
गुजराती परिवार में जन्मे हिमेश रेशमिया देश के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया के बेटे हैं. विपिन रेशमिया को देश के ऐसे पहले म्यूजिक डायरेक्टर का श्रेय जाता है जिन्होनें इंडियन म्यूजिक में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकराणों को शामिल किया. हिमेश के पिता विपिन रेशमिया आर डी बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, शंकर जयकिशन जैसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. हिमेश रेशमिया का एक और भाई भी था जिनका नाम जयश था लेकिन उनकी 13 साल की उम्र में ही ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई.
Advertisement
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 4/7
'आशिक बनाया', 'आपका सुरूर', 'अकसर' जैसे हिट गानों ने तो हिमेश के म्यूजिक करियर को जैसे टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचा दिया. 100 से ज्यादा फिल्मों में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर हिट संगीत देने वाले इस कलाकार ने एक्टिंग करियर में भी हाथ आजमाया. लेकिन उनका ये एक्टिंग करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 5/7
हिमेश की गायकी को हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया आज भी ऑटो रिक्शा से लेकर डीजे फ्लोर तक हिमेश के गानों की धमक सुनने को मिलती है. महज 15 साल की उम्र में हिमेश ने दूरदर्शन अहमदाबाद के लिए काम शुरू कर दिया. 18 साल की उम्र में हि‍मेश को सलमान खान की फिल्म 'प्यार कि‍या तो डरना क्या' के टाइटल ट्रैक को गाने का ब्रैक मिला यह वही अवसर था जिसके बाद हिमेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कंपोजर और सिंगर के रूप में हिट गाने देते चले गए.
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 6/7
कहा जाता है म्यूजिक में करियर हिट होने के बाद हिमेश ने कहीं ना कहीं सलमान को नजरअंदाज करना शुरू कर दि‍या और दूसरी फिल्मों में व्यस्त रहने लगे. कहा जाता है हिमेश के इसी एटिट्यूड को देखकर सलमान ने उनसे किनारा करना शुरू कर दिया. सलमान संग हिमेश की अनबन कई सालों तक बरकरार रही लेकिन कुछ ही साल बाद दोनों दिग्गज एक बार फिर साथ नजर आए. 'तेरे नाम' के बाद फिर हिमेश ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड, किक के लिए संगीत दिया जिसे काफी पसंद भी किया गया. उसके बाद हिमेश ने सलमान की फिल्म प्रेम रत्नी धन पायो के लिए म्यूजिक कंपोज भी किया.
हिमेश रेशमिया: जिसकी धुन पर सलमान क्या भूत भी नाच उठे
  • 7/7
हिमेश का अकसर उनकी नेजल वॉयस के लिए मजाक बनाया जाता रहा है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी इसी आवाज की दीवानगी आज भी सर चढ़ कर बोलती है. हिमेश के गानों से ही जुड़ा एक मजेदार विवाद आज भी याद किया जाता है कि उनके गानों को सुनकर भूत तक आ जाया करते थे. खबरें आईं थी कि हिमेश के गाने 'एक बार आजा आजा' जैसे ही चलता था तो आस पास लोगों को भूत के होने का एहसास होता था. यानी कि इस बेहतरीन सिंगर की आवाज पर भूत भी थि‍रकने लगते थे.
Advertisement
Advertisement