सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया के लुक्स और स्टाइल अकसर चर्चा में रहा है. बच्चे बच्चे उनके माइक को तिरझा पकड़कर गाना गाने वाले स्टाइल को आज भी कॉपी करते नजर आते हैं.
और हिमेश भी अपने फैन्स को अपने नए नए लुक्स से सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ते. आइए हिमेश के 44वें जन्मदिन पर देखें इन सालों में कितने बदल गए हिमेश:
अगर हिमेश के पास्ट में जाएं तो उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर एक बार आप भी कहेंगे क्या ये हिमेश ही हैं. इंडस्ट्री में क्यूट चबी बॉय के लुक में एंट्री करने वाले इस कलाकार
की इंडस्ट्री में शुरुआत बेहद सिंपल लुक में हुई.
वो कहते हैं ना कुछ अलग दिखने के लिए कुछ अलग ही करना पड़ता है, शायद इसी जुमले को ध्यान में रखते हुए हिमेश ने कैप के साथ अपने माइक को पकड़ने के स्टाइल को अपनी यूएसपी बना
लिया. चाहे आज हिमेश इस स्टाइल में नजर नहीं आते लेकिन फैन्स आज भी उनके इसी स्टाइल के कायल हैं.
हिमेश जैसे जैसे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए वैसे वैसे उनके अंदाज भी बदलने लगे. सिंपल बॉय से कब वो रॉकस्टार बन गए पता ही नहीं चला.
ऐसा नहीं था कि हिमेश के गानों ने सिर्फ डिस्को और पार्टी पर लोगों को नचाया बल्कि उनके कंपोज किए हुए गानों में सुकूं भी मिला. 'मैं जहां रहूं' जैसे गाने में हिमेश के कंपोजीशन की इंटेस मेलॉडी
सबको पसंद आई. सिर्फ गायकी मे ही नहीं हिमेश ने जल्द ही इंटेस लुक को भी अपना लाइफस्टाइल बना लिया. क्लीन शेव्ड लुक में नजर आने वाले हिमेश अब शैबी लुक में नजर आने लगे.
हिमेश रेशमिया ने साल 2014 में अपने लुक्स से सबको चौंका दिया इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'The Xpose' के लिए जब उन्होंने 20 किलो वजन कम कर लिया.
हालांकि हिमेश के लीन लुक और 6 पैक एब्स वाली बॉडी को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया लेकिन उनको इस लुक में देखना वाकई चौंकाने वाला था.
फिल्मों में लीन लुक के अवतार में चाहे हिमेश क्रिटिक्स को रिझा नहीं पाए लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई दर्ज करवाई.
हिमेश रेशमिया के फैन्स का तो पता नहीं लेकिन वह शायद खुद अपने लीन बॉडी अवतार के फैन हो गए हैं. आए दिन वह फेसबुक पर अपने लेटैस्ट अवतार में कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
हिमेश की फेसबुक प्रोफाइल में तस्वीरों की कलेक्शन को देखा जाए तो उन्हें 'सेल्फी किंग' का टैग देने का मन करता है क्योंकि तस्वीरों में उनकी सेल्फी के लिए दीवानगी साफ देखी जा सकती है.