scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 1/7
टीवी एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म हैक्ड 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिए हिना खान बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. हिना से पहले भी कई टीवी एक्ट्रेसेज बॉलीवुड में अपने पांव जमाने की कोश‍िश की है. हालांकि, इनमें से कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ही टीवी स्टार से बॉलीवुड सेलेब बनने में कामयाब हो पाए हैं. तो आइए जानें हिना खान के सामने इस वक्त कौन हैं वो टीवी एक्ट्रेसेज जिनकी टक्कर हिना खान से है.

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 2/7
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से पॉपुलर हुईं हिना खान अब टीवी जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं. इस सीरियल के बाद उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल निभाया. बाद में वे बिग बॉस का भी हिस्सा बनीं. हिना का स्टारडम इतना बड़ा है कि वे कई बॉलीवुड स्टार्स के सामने हिना का नाम ज्यादा पॉपुलर है.

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 3/7
हिना खान
7 फरवरी को हिना खान की फिल्म हैक्ड रिलीज हो रही है. इस फिल्म में हिना लीड रोल में हैं. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अब उनकी फिल्म और एक्ट‍िंग को दर्शक कितना पसंद करेंगे, यह देखना बाकी है.

Advertisement
क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 4/7
रीम शेख
तुझसे है राबता, दीया और बाती हम फेम रीम शेख ने इस साल गुल मकई फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में उन्होंने मलाला यूसुफजाई का किरदार निभाया है. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. गंभीर मुद्दे पर बनी होने के बावजूद फिल्म को लोगों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में रीम की एक्ट‍िंग को भी कोई खास सराहना नहीं मिली.

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 5/7
क्रिस्टल डिसूजा
एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल फेम क्रिस्टल डिसूजा भी जल्द ही दो बड़े चेहरों संग फिलम चेहरे में नजर आने वाली हैं. हालांकि क्रिस्टल ने 2008 में आई फिल्म सी कंपनी में नजर आ चुकी हैं लेकिन चेहरे में वे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स संग पहली बार नजर आएंगी. यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 6/7
रिया चक्रवर्ती
MTV वीजे रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. मेरे डैड की मारूति, सोनाली केबल, जलेबी में लीड रोल निभाने के बावजूद रिया चक्रवर्ती अब भी बॉलीवुड में पहचान बनाने की जद्दोजहद कर रही हैं. जल्द ही वे फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. ये देखने वाली बात है कि इतने बड़े स्टार्स संग ब्रेक मिलना रिया और क्रिस्टल दोनों के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा.


क्या हिना खान के सामने टिक पाएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
  • 7/7
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने मण‍िकर्ण‍िका से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन इसमें उनके सपोर्ट‍िंग रोल को कोई खास तवज्जो नहीं मिली. अब बागी 3 में रितेश देशमुख के साथ उनकी पेयरिंग को लोग कितना पसंद करेंगे, यह जल्द ही पता चलेगा. बागी 3 अगले महीने 6 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement