रक्षाबंधन पर सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में त्योहार को मनाया. एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस खास दिन को अपने भाई और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. रॉकी ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें रॉकी और हिना का स्पेशल सेलिब्रेशन देखा जा सकता है.
हिना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई आमिर खान के साथ राखी की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने भाई को तो राखी बांधी, साथ की कलाई पर बंधी राखी भी फ्लॉन्ट किया.
उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने भी बहनों संग शानदार राखी मनाई. तस्वीरों में हिना और रॉकी एक साथ देखे जा सकते हैं, जहां रॉकी की बहन ने कपल की आरती साथ में उतारी.
इस अवसर पर उन्होंने ब्लू ड्रेस के साथ पिंक दुपट्टा पहना था. इस ट्रेडिशनल गेटअप में हिना काफी खूबसूरत नजर आईं.
रॉकी की बहन ने हिना को आशीर्वाद भी दिया. रॉकी की बहनों संग हिना ने भी इस त्योहार को अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया.
तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि यह रक्षाबंधन हिना खान के लिए कितना स्पेशल रहा. रॉकी की बहनों संग उनकी बॉन्डिंग भी शानदार रही.
हाल ही में बकरीद पर भी हिना ने फोटोज साझा कर लोगों को ईद की बधाई दी थी. इस दौरान उन्हें सी ब्लू कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में देखा गया.
बता दें हिना और रॉकी लंबे समय से रिलेशन में हैं. दोनों ने इस बात को ऑफिशियली भी कई बार बताया है.
उन्हें कई जगह एक साथ स्पॉट भी किया है. वे वेकेशंस पर भी साथ नजर आ चुके हैं.