एक्ट्रेस हिना खान स्टाइल आइकन हैं. बिग बॉस में भी जब वो गई थीं तो उनका ड्रेसिंग सेंस काफी चर्चा में रहा था. हिना की फैशन स्टाइल फैंस को काफी जंचता है.
अब एक्ट्रेस ने अपने एक फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना का स्वैग देखते बनता हैं. हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
फोटोशूट में हिना खान रेड कलर के लहंगे मे दिख रही हैं. उन्होंने ब्राइडल लुक लिया है. लेकिन उनका ये लुक काफी कूल है. हिना ने कई कैंडिड पोज भी दिए.
हाथ में चूड़ा पहने, काला चश्मा लगाए हिना की स्टाइल शानदार है. उनका ये फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
वर्क फ्रंट पर हिना खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में नजर आई थीं. हालांकि, फिल्म चल नहीं पाई.
मालूम हो कि हिना को राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहचान मिली. इस शो में वो अक्षरा के किरदार में थीं. उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया.