scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 1/10
एक्ट्रेस हिना खान अपनी फिटनेस की वजह से सुर्ख‍ियों में रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान उनके वर्कआउट वीड‍ियोज और फोटोज काफी पसंद किए गए थे. तो एक बार फिर हिना ने अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा की हैं.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 2/10
हिना ने ब्रालेट और शॉट्स पहने ये फोटोज शेयर की हैं. इनमें हिना काफी फिट और स्ल‍िम लुक में नजर आ रही हैं. वे फोटोज में खुश भी देखी जा सकती हैं.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 3/10
इसी के साथ हिना ने लिखा- 'पहले लोग आपसे पूछेंगे- ये क्यों कर रहे हो? बाद में वही आपसे पूछेंगे- ये कैसे कर रहे हो?. तो वैसी लड़की बनो जो तुम बनना चाहती हो.' हिना का यह कोट है तो प्रेरणादायक.

Advertisement
हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 4/10
इससे पहले भी हिना कई बार अपने वर्कआउट तस्वीरों को साझा कर चुकी हैं. वे लोगों को भी एक्सरसाइज करने को प्रोत्साहित करती रहती हैं.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 5/10
एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस ने पिलेट्स करते हुए वीड‍ियो डाला था, जिसमें वे अपने घर की बालकनी में जबरदस्त तरीके से वर्कआउट करती नजर आईं.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 6/10
लॉकडाउन के दौरान भी हिना ने खुद को फिटनेस के काफी करीब रखा था. बॉडी फ्लॉन्ट करने के मामले में भी वे पीछे नहीं रहीं. और हर बार उन्होंने अपनी फिटनेस से फैंस को चौंकाया भी है.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 7/10
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जब हिना घर से बाहर निकलीं, तो उन्होंने अपने फर्स्ट वर्क एक्सपीरियंस आफ्टर लॉकडाउन भी साझा किया था. उन्होंने बताया था क‍ि उन्हें इसमें डर तो लग रहा है पर वे पूरी एहतियात बरत रही हैं.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 8/10
वहीं हाल ही में हिना खान की ड‍िजिटल मूवी 'अनलॉक' रिलीज हुई है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में उन्होंने टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ काम किया है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 9/10
इससे पहले हिना, महेश भट्ट की फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. यह भी टेक्नोलॉजी पर आधारित फिल्म थी. इसमें हिना के काम की लोगों ने तारीफ की थी.

Advertisement
हिना खान ने शेयर की वर्कआउट फोटोज, बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • 10/10
Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement