scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?

शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 1/6
कोरोना के चलते लोग अपने घर पर बैठने को मजबूर हैं. ऐसे में उन्हें बोरियत ना हो और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी बने रहे, इसलिए 80 और 90 के दशक के पुराने सीरियल दिखाए जा रहे हैं. एक कदम आगे बढ़कर मुकेश खन्ना ने तो यहां तक कह दिया है कि वो शक्मिमान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. अब ये पहली बार नहीं है जब सुपरहिट शो के सीक्वल बनाने की तैयारी हो रही हो. इससे पहले भी कई ऐसे शो हैं जिनके सीक्वल बनाए गए हैं. लेकिन क्या वो सफल हो पाए? आइए जानते हैं-
शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 2/6
सारा भाई Vs सारा भाई

साल 2004 में आया सारा भाई Vs सारा भाई. उस दौर में ऐसे सीरियल इंडिया में ना बने थे और ना ही ज्यादा देखे जाते थे. लेकिन मेकर्स ने रिस्क लिया और वो सफल रहे. शो सुपरहिट साबित हुआ. शो की कॉमेडी भी काफी अलग तरीके की थी. उसी सफलता को भुनाने के लिए फिर 2017 में इसका सेकेंड पार्ट लाया गया. शो की कास्ट को सेम रखा गया. शो में रतना पाठक, सतीश शाह, सुमित राघवन और रूपाली गांगुली जैसे कलाकार थे. शो के सेकेंड पार्ट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. शो को पसंद तो किया गया लेकिन ये उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाया जहां इसका पहला पार्ट पहुंचा.

शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 3/6
श्रीमान श्रीमती

1994 में शुरू हुआ श्रीमान श्रीमती 1999 तक चलता रहा. इस कॉमेडी शो में जतिन कनाकिया, रीमा लागू, राकेश बेदी और अर्चना पूरण सिंह थे. शो की थीम काफी फनी थी. शो में दिखाया गया था कि पति अपनी पत्नी की जगह दूसरे की पत्नी को पसंद करता है. इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द पूरी कहानी रहती थी. शो उसकी कास्टिंग और स्टोरी की वजह से हमेशा याद रखा गया. बाद में उसी कॉमेडी को ताजा करने के लिए लाया गया श्रीमान श्रीमती फिर से. 2018 में दर्शकों को इस हिट सीरियल का रीबूट वर्जन परोसा गया. लेकिन किसे पता था कि शो कुछ महीनों में ही बंद हो जाएगा. श्रीमान श्रीमती वाली सफलता इसका सीक्वल नहीं चख पाया.

Advertisement
शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 4/6
हम पांच

हम पांच उन शोज में शुमार है जिसकी सफलता की चाबी महिलाओं के हाथ में थी. इस शो में पांच लड़कियों की कहानी दिखाई गई थी जिन्होंने अपने पिता की नाक में दम कर रखा था. शो में विद्या बालन ने राधिका माथुर का रोल निभाया था. इसी तरह शोमा आनंद, अशोक सरफ, वंदना पाठक ने अहम किरदार निभाया था. शो की कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था. बाद में 2017 में नई स्टारकास्ट और वही कहानी के साथ आया हम पांच फिर से. लेकिन लोगों को जो मजा हम पांच देखने में आता था, वैसा मजा हम पांच फिर से नहीं दे पाया. दर्शक शो के करेक्टर्स के साथ ही रिलेट नहीं कर पाए.
शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 5/6
खिचड़ी

सबसे यूनीक कॉमेडी परोसने का श्रेय जाता है खिचड़ी को, जिसने अपनी कहानी से ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सीरियल के हर करेक्टर ने फैंस के दिल में अलग जगह बनाई. खिचड़ी टीवी इतिहास का पहला सीरियल था जिसे 2 पार्ट में बनाया गया. सीरियल के ऊपर फिल्म तक बनाई गई. लेकिन समय बीतने के साथ लोगों का मोह भी शो से भंग हुआ. इसके चलते ना खिचड़ी द मूवी चल पाई और ना ही 2018 में आया खिचड़ी का तीसरा पार्ट.

शक्तिमान से पहले इन सुपरहिट शोज के बने सीक्वल, टीआरपी में चला जादू?
  • 6/6
संजीवनी

कॉमेडी सीरियल के तो कई बार सीक्वल बनाए गए, लेकिन संजीवनी जैसे सीरियल भी थे जिनकी कहानी सिंपल जरूर थी, लेकिन लोगों ने काफी पसंद किया. 2002 में संजीवनी शुरू हुआ था. ये पहला मेडिकल ड्रामा शो था जहां डॉक्टरों की निजी जिंदगी के साथ-साथ दिखाया गया था कि कैसे वो मरीजों के साथ टैकल करते हैं. शो में मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली जैसे कलाकारों ने काम किया था. लेकिन हाल ही में इसका सीक्वल भी आया था संजीवनी 2. शो पूरे समय टीआरपी के लिए जूझता रहा और अंत में इसे ऑफ एयर जाना ही पड़ा.
Advertisement
Advertisement