हेराल्ड वार्ट की स्पाई कॉमेडी फिल्म 'द पिंक पैंथर 2' में ऐश्वर्या राय ने एक छोटा सा रोल किया था. फिल्म में ऐश ने क्रिमीनोलॉजी एक्पर्ट सोनिया सोलेंड्रेस का किरदार निभाया था.
अनिल कपूर ने हॉलीवुड की दो फिल्मों 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'मिशन इम्पॉसिबल 4' में काम किया है. दोनों ही फिल्मों में अनिल का नेगेटिव रोल था.
अनुपम खेर हॉलीवुड की फिल्म 'बेंड इट लाइक बेखम', वुडी ऐलन की 'यू विल मीट अ टाल डॉर्क स्ट्रेंजर' और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में काम किया है.
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'सिंगुलैरिटी' में बिपाशा एक मराठा योद्धा का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रोनाल्ड जॉफ ने किया है. इसे 65वें वार्षिक कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था.
इमरान हाशमी ने भी हॉलीवुड में अपना कदम रख दिया है.
इरफान खान 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' में डॉ. राठा बने थे. उनकी 'लाइफ ऑफ अ पाई' भी दर्शकों को बहुत पसंद आई.
हॉट मल्लिका शेरावत हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
नसीरुद्दीन शाह हॉलीवुड की फिल्म 'द लीग ऑफ एक्सट्राऑडीनेरी जेंटलमैन' में कैप्टन नेमो का किरदार निभाया था.
ओमपुरी ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में हैं 'माई सन द फैनेटिक', 'द पेरोल ऑफिसर' और 'ईस्ट इज ईस्ट'. ओमपुरी ने फिल्म 'वेस्ट इज वेस्ट' के सीक्वल में भी काम किया है. वह 'सिटी ऑफ जॉय' और 'वुल्फ' में भी नजर आए हैं. वर्ष 2007 में वह चार्ली विल्सन की फिल्म 'वार' में जिया उल हक का किरदार निभाया था.
शबाना भी कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनी थीं.
तब्बू हाल में आई एंग ली की फिल्म 'लाइफ ऑफ अ पाई' में नजर आई थीं.