हॉलीवुड सेलीब्रिटी के बीच टैटू खासा लोकप्रिय है. एंजेलीना जोली से लेकर डेविड बेखम तक टैटू के दीवाने हैं और शरीर में टैटू गुदवाए हुए हैं. लेकिन अधिकांश स्टार ने अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड के नाम के टैटू गुदवाए और उनसे अलग होने के बाद इन्हें हटवाए.
एंजेलीना जोली ने भी अपने बाएं बाजू में अपने पूर्व पति बिली बॉब थॉरटॉन का नाम गुदवाया हुआ है. जब इन दोनों का रिश्ता खराब दौर से गुजर रहा था तो उन्होंने इसे हटवा दिया था.
डेविड बेखम ने भी अपने हाथ में अपनी पत्नी विक्टोरिया का नाम गुदवाया हुआ है, लेकिन हिंदी में लिखे इस टैटू में विक्टोरिया की हिंदी गलत लिखी हुई है.
डेनिस रिचर्ड ने भी अपने पूर्व पति चार्ली शीन के नाम का टैटू गुदवाया था, लेकिन उनसे तलाक के बाद चार्ली ने इस टैटू की जगह परी का टैटू बनवा लिया था.
अमेरिकन अभिनेता और कॉमेडियन टॉम आरनोल्ड ने अपनी पत्नी रोसेन बार का चेहरा अपनी छाती में गुदवाया था, लेकिन रिश्ता टूटने के बाद 18 महीनों के मशक्कत के बाद यह टैटू हटा पाए.
मशहूर टैटूइस्ट और मॉडल कैट वॉन डी के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं. उनके शरीर में उनके पूर्व ब्वॉय फ्रेंड जेसे जेम्स का टैटू भी है और मजे की बात यह है कि ये टैटू बचपन का है, लेकिन अब लेसर ट्रीटमेंट से उन्होंने इस टैटू को हटवा दिया है.
'पाइरेट्स ऑफ कैरिबीन' के स्टार ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू अपनी बाजू में गुदवाया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्होंने भी यह टैटू हटवा लिया था.