scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल

हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 1/7

हॉलीवुड सेलीब्रिटी के बीच टैटू खासा लोकप्रिय है. एंजेलीना जोली से लेकर डेविड बेखम तक टैटू के दीवाने हैं और शरीर में टैटू गुदवाए हुए हैं. लेकिन अधिकांश स्‍टार ने अपने पति या ब्‍वॉयफ्रेंड के नाम के टैटू गुदवाए और उनसे अलग होने के बाद इन्‍हें हटवाए.

हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 2/7

एंजेलीना जोली ने भी अपने बाएं बाजू में अपने पूर्व पति बिली बॉब थॉरटॉन का नाम गुदवाया हुआ है. जब इन दोनों का रिश्‍ता खराब दौर से गुजर रहा था तो उन्‍होंने इसे हटवा दिया था.

हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 3/7

डेविड बेखम ने भी अपने हाथ में अपनी पत्‍नी विक्‍टोरिया का नाम गुदवाया हुआ है, लेकिन हिंदी में लिखे इस टैटू में विक्‍टोरिया की हिंदी गलत लिखी हुई है.

Advertisement
हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 4/7
डेनिस रिचर्ड ने भी अपने पूर्व पति चार्ली शीन के नाम का टैटू गुदवाया था, लेकिन उनसे तलाक के बाद चार्ली ने इस टैटू की जगह परी का टैटू बनवा लिया था.
हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 5/7
अमेरिकन अभिनेता और कॉमेडियन टॉम आरनोल्‍ड ने अपनी पत्‍नी रोसेन बार का चेहरा अपनी छाती में गुदवाया था, लेकिन रिश्‍ता टूटने के बाद 18 महीनों के मशक्‍कत के बाद यह टैटू हटा पाए.
हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 6/7
मशहूर टैटूइस्‍ट और मॉडल कैट वॉन डी के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं. उनके शरीर में उनके पूर्व ब्‍वॉय फ्रेंड जेसे जेम्‍स का टैटू भी है और मजे की बात यह है कि ये टैटू बचपन का है, लेकिन अब लेसर ट्रीटमेंट से उन्‍होंने इस टैटू को हटवा दिया है.
हॉलीवुड सेलीब्रिटी का टैटू धमाल
  • 7/7
'पाइरेट्स ऑफ कैरिबीन' के स्‍टार ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू अपनी बाजू में गुदवाया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्‍होंने भी यह टैटू हटवा लिया था.
Advertisement
Advertisement