पेरिस सुबह करीब चार बजे मुंबई पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
अपने बिदांस स्टाइल के कारण सुर्खियों में रहने वाली पेरिस भारत में अपने फैशन ब्रांड के प्रोमोशन के लिए आई हैं.
हिल्टन भारत का यह दौरा तीन दिन का है. फिलहाल वह मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिट होटल में रुकी हुई हैं.
सूत्रों के अनुसार शनिवार को दोपहर 3 बजे संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से रूबरू होंगी.
हिल्टन भारत दौरे को लेकर खासी उत्साहित हैं इसके साथ हिल्टन यहां कई समारोह में भी शामिल होंगी.
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और हिल्टन घराने की वारिस पेरिस हिल्टन इन दिनों भारत दौरे पर हैं.
उम्मीद है कि हिल्टन बॉलीवुड के कलाकारों से भी मुलाकात करेंगी.
भारत ऐसा 36 वां देश होगा जहां पर हिल्टन के फैशनेबल रेंज पेश की जाएगी.
भारतीय कंपनी ब्रांड कॉनसेप्ट के साथ पेरिस हिल्टन एंटरटेनमेंट ने एक समझौता किया है जिसके तहत भारत में पेरिस के हैंडबैग और अन्य सामग्री की श्रृंखला बेची जाएगी.
पेरिस के यहां आने से पहले कंगना और पेरिस में काफी विवाद हो चुके हैं.
सोशलाइट क्वीनी सिंह ने उनके लिए शनिवार रात एक पार्टी आयोजित की है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि पेरिस बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.
चर्चा है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी पेरिस के सम्मान में 24 सितंबर को अपने घर मन्नत में पार्टी देने की तैयारी में हैं.
वैसे, इससे पहले सिमी ग्रेवाल ने पेरिस को अपने चैट शो में आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.
रिसर्च फर्म इपसास के सर्वे में हिल्टन को अमेरिका में सबसे अलोकप्रिय हस्ती बताया गया था.
पेरिस हॉलीवुड में एक बेहतरीन अभिनेत्री के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.