scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'

एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 1/7
उसका नाम हनीप्रीत इंसा है. डेरा सच्चा सौदा में गुरमीत राम रहीम के बाद वही दूसरी शख्स थी जिसके इशारों के बिना परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. वह बाबा की सबसे करीबी है, इतना कि अब बाबा के साथ उसके पिता-पुत्री के रिश्ते पर भी लोग सवाल करने लगे हैं. राम रहीम की तरह हनी का भी जीवन रहस्यों से भरा है. हालांकि अब एक-एक कर पर्दा उठने लगा है. डेरा भक्त उसे कई गुणों से संपन्न मानते हैं. एक्टिंग, राइटिंग, डायरेक्शन उसके बाएं हाथ का खेल बताया जाता है. खुद उसका दावा है कि वह बाबा के आशीर्वाद से ऐसे काम चुटकियों में कर लेती है. उसे एमबीए होल्डर भी कहा जाता है. पर उसकी पढ़ाई को लेकर आजतक के हाथ जो सबूत लगा है उसे देखकर एक पल के लिए यकीन नहीं होता कि इतनी कम पढ़ी लिखी हनी बाबा के अरबों के साम्राज्य को संभालती थी.
एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 2/7
हनीप्रीत को डेरा के भक्त हाई एजुकेटेड मानते थे. उसके एमबीए होने की चर्चा भी सामने आईं. लेकिन हनीप्रीत सिर्फ 12वीं पास है. इसके सबूत भी हैं. और यह जानकारी किसी और ने नहीं उसने खुद दी है. दरअसल, हनीप्रीत इंडियन फिल्म और डायरेक्टर एसोसिएशन की सदस्य थी. राम रहीम को 20 साल की सजा मिलने के बाद पिछले दिनों एसोसिएशन ने दोनों की सदस्यता रद्द कर दी थी. आजतक ने अपनी तहकीकात में उस फॉर्म को ढूंढ़ निकाला जिसमें हनी की असलियत छिपी है. फॉर्म के एजुकेशन कॉलम में हनी ने खुद के 10+2 यानी 12वीं तक शिक्षित होने की बात मानी है.



एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 3/7
एसोसिएशन की ओर से ये मेंबरशिप मार्च 2016 में जारी की गई थी. उसे आजीवन सदस्यता दी गई थी. पिता के कॉलम में उसने राम रहीम का नाम डाला था जबकि पता सिरसा स्थित डेरे का दिया था. फॉर्म में उसने अपनी जन्मतिथि जुलाई 1980 बताई है. वह सिन्टा की भी मेंबर थी और मायानगरी में उसके कई ठिकाने थे.


Advertisement
एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 4/7
बता दें कि कुछ दिन पहले आजतक को मिली जानकारी में साफ हुआ कि मायानगरी में पैर जमाने के लिए हनीप्रीत और राम रहीम ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में घर ले रखा था. मुंबई में हरियाणा नंबर की एक कार भी मिली है. बाबा के साए की तरह साथ रहने वाली हनीप्रीत कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. बाबा की तरह वह भी लेखन से लेकर निर्देशन तक में हाथ मारती थी. हनीप्रीत, बाबा की गोद ली तीसरी बेटी कही जाती है. वह शादीशुदा थी लेकिन कुछ साल पहले पति को छोड़कर आश्रम में रहने लगी है. हालांकि पति का आरोप है कि हनीप्रीत और राम रहीम में पिता-पुत्री नहीं नाजायज संबंध थे. बाबा को सजा मिलने के बाद भड़की हिंसा के बाद से ही हनीप्रीत गायब है. एजेंसियां उसकी तलाश में हैं. आखिरी बार उसे नेपाल सीमा पर देखे जाने के कयास लगाए गए हैं.




एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 5/7
पिछले दिनों पता चला कि बान्द्रा के प्लैटिनम बिल्डिंग में राम रहीम ने कई फ्लैट्स ले रखे थे. फ्लैट नंबर 202 में जहां राम रहीम के लोग रहा करते थे वहीं दूसरी तरफ की बिल्डिंग में 11वीं और 12 वीं मंजिल के फ्लैट को भी राम रहीम ने ले रखा था और वो वही हनीप्रीत के साथ रहता था. ये सभी फ्लैट्स किराए पर लिए गए थे.


एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 6/7
बिल्डिंग का मुआयना करते समय आजतक की टीम को पार्किंग एरिया में राम रहीम की एक कार खड़ी मिली. ये कार LX470 कार है और इस पर हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पिछले कई महीनों से ये कार यहां खड़ी हुई है. जिन फ्लैट्स में राम रहीम रहा करता था वहां अब दूसरे किरायेदार आकर रहने लगे हैं. राम रहीम ने CINTA यानि सिने एन्ड टीवी ऑर्टिस्ट एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बान्द्रा स्थित अपने घर के पते का जिक्र किया है.


एमबीए नहीं सिर्फ 12वीं पास है राम रहीम की हनीप्रीत, ये रहा 'सबूत'
  • 7/7
बता दें कि मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू बीच के करीब सी-फेसिंग बिल्डिंग में भी बाबा के फ्लैट हैं. कई जगह छापे मारते हुए हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में इस रिवेरा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में स्‍थित इस फ्लैट को ढूंढ निकाला है. राम रहीम इस बिल्डिंग की छठीं और सातवीं मंजिल पर रहा करता था. सूत्रों की माने तो हनीप्रीत अक्‍सर इस फ्लैट पर आती थी.

Advertisement
Advertisement