बिपाशा बसु सिनेमाई पर्दे पर फिर से बोल्ड अवतार में वापसी कर रही हैं. बिपाशा बसु ALONE फिल्म में जल्द नजर आएंगी. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बिपाशा और फिल्म के अभिनेता करण ग्रोवर और डायरेक्टर भी नजर आए. आगे देखिए ALONE के ट्रेलर लॉन्च की अनदेखी तस्वीरें.
बिपाशा बसु हॉरर क्वीन हैं और उनकी हॉरर फिल्मों को उसके सेक्स संबंधी मसाले के लिए भी पहचाना जाता है. फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है.
बिपाशा की फिल्म 'आत्मा' और 'क्रीचर' में वे अपना हॉट पक्ष भूल गई थीं, इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकी थी, लेकिन अब वे अपनी अगली फिल्म अलोन में इस कमी को पूरा करती नजर आ रही हैं.
बिपाशा फिल्म में अल्ट्रा-ग्लैमरस और सेक्सी किरदार कर रही हैं. फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स की भरमार है. इस तस्वीर में अलोन फिल्म के अभिनेता करण काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
खूबसूरती बिखेरती बिपाशा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर तस्वीर खिचवाते हुए. फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है.
अलोन में बिपाशा और करण एक दूसरे को स्मूच करते नजर आएंगे. फिल्म में काफी हॉट सीन्स भी हैं.
फिल्म की कहानी दो जुड़वा बहनों की है. करण सिंह ग्रोवर एक बहन के प्यार में पड़ जाता है और फिर खौफनाक खेल शुरू हो जाता है.